बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक रोशन इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल ऋतिक रौशन और सबा आजाद का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है। दोनों ही कपल अब पब्लिकली रोमांस फरमाते रहते हैं। दोनों को एक साथ कई इवेंट और बी-टाउन की पार्टीज में शिरकत करते रहते हैं। ऐसे में अब इन दोनों के रिश्तों में जल्द ही प्रमोशन होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा है की ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकता हैं।
दरअसल पहली पत्नी सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक रोशन को सबा आजाद में दोबारा प्यार मिला। वहीं, अब खबरें हैं कि इस जोड़े ने जिंदगी में आगे बढ़ते हुए शादी करने का फैसला कर लिया है। हालांकि, ये दोनों कब और कहां शादी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन ने नए रिश्ते के लिए हामी भर दी है, और यह दोनों जल्द से जल्द शादी करने वाले हैं।
बता दे की ऋतिक ने पहले ही सबा को अपने परिवार और अपनी एक्स वाइफ सुजैन से भी मिलवा चुके हैं। ऐसे में बस देरी है तो इन दोनों को एक दूसरे को शादी के लिए हां कहने की। सुजैन खान भी अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ अक्सर रोमांटिक होते हुए नजर आती हैं। इन दोनों के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
यह पहली बार नहीं, है जब इनकी शादी की अफवाहें सुर्खियां बनी हैं। इससे पहले मार्च महीने में दोनों की वेडिंग की खबरों ने तूल पकड़ा था। हालांकि, उस वक्त राकेश रोशन ने साफ कर दिया था कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
दोनों के ही फैंस को इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार हैं। वही ये खबर सुनकर इन दोनों के फैंस ख़ुशी से झूम उठे हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होने वाला है की आखिर कब ये दोनों शादी के बंधन में बांधते हैं।