साल 2019 में रिलीज
हुई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को तीन साल पूरे हो चुके है। इस फिल्म में एक्शन
हीरो ऋतिक का एक अलग ही अवतार दर्शकों को देखने को मिला था। इस फिल्म में अभिनेता ने
मैथ्स फेमस टीचर आनंद
कुमार का किरदार निभाया था। यह फिल्म आनंद की लाइफ और सुपर 30 की स्थापना पर बेस्ड
थी।
इस फिल्म में एक्टर ने ना केवल आनंद के लुक बल्कि उन्हें बिहारी बोलने के लहजे
को भी पूरा तरह से अपना लिया था। जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। बिहारी सीखने
के लिए ऋतिक के लिए एक कोच भी रखा गया था। 12 जुलाई को सुपर 30 के तीन साल पूरे हो
चुके है और इस मौके पर ऋतिक रोशन का एक पुराना बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर
वायरल हो रहा है।
ऋतिक इस वायरल वीडियो में बिहारी एक्सेंट में अपनी ‘सिचुएसन‘ समझाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऋतिक कहते है
कि ‘सिचुएशन….सिचुएशन को कहते हैं ‘सिचुएसन‘..इसके बाद कोच
द्वारा ‘सिचुएसन‘ का उदाहरण पूछे
जाने पर ऋतिक रोशन बोलते हैं, ‘सिचुएसन ए है कि
ई वक्त में चूहे दौड़ रहे हैं। दिखाई नहीं दे रहे हैं क्योंकि ऊ पेट में दौड़ रहे
हैं। खाना लग गया और हम काम कर रहे हैं तो चूहे दौड़ रहे हैं। तो ई सिचुएसन है। तो
फील हुआ का चूहा? फील हो रहा है कि नहीं? अइसा अइसा घूम रहा है? निकल जाएगा, रोक के रखो।‘
ऋतिक जिस पर बिहारी लहजे में ये बातें बोलते है उसे सुनकर उनके कोच और वहां
मौजूद बाकि लोगों की भी हंसी छूट जाती है। फिर कोच आगे ऋतिक से कहते हैं कि आप
बदमाश हो गए हैं। ऋतिक के इस बीटीएस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज से शेयर
किया गया है। जिसके कैप्शन में सुपर 30 के 3 साल पूरे होने का जश्न लिखा है।
ऋतिक का यह पुराना वीडियो उनके फैंस को बहुत अच्छा लग रहा है। इस वीडियो पर
फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कोई वीडियो में एक्टर की तारीफ कर रहा है तो
कोई सुपर 30 मूवी को अब तक की सबसे बेस्ट मूवी बता रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘यकीन नही हुआ जे हमार हृतिक भैया है भौकाल मचा दिया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बेहद प्रतिभाशाली
अभिनेता।
बता दें कि ‘सुपर 30‘ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में
ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर, नंदीश संधू, पंकज त्रिपाठी, आदित्य
श्रीवास्तव और अमित साध जैसे स्टार्स नजर आए थे। ऋतिक की आने वाली फिल्मों की बात
करें तो वो इस वक्त ‘विक्रम वेधा‘ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वो फिल्म ‘फाइटर‘ में दीपिका
पादुकोण के साथ दिखाई देगें।