जब पहली बार अपनी सुपर 30 क्लास से मिले थे ऋतिक रोशन तो कुछ ऐसा भावुक था रिएक्शन, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब पहली बार अपनी सुपर 30 क्लास से मिले थे ऋतिक रोशन तो कुछ ऐसा भावुक था रिएक्शन, देखें वीडियो

अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज से पहले, अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने उन 30 छात्रों के

ऋतिक रोशन की आने वाली सुपर 30 अपनी रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्ख़ियों में रही है और इस फिल्म को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस का जो रेस्पॉन्स मिला है उसे देखकर कह सकते है की इस फिल्म में ह्रितिक की दमदार परमॉर्मेंस देखने को मिलेगी। 
1562657508 1
ह्रितिक इस फिल्म में पटना के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हो और फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ़ है कि जिस तरह ह्रितिक ने खुद को इस किरदार में ढाला है, वो बेहद सराहनीय है। 
1562657521 3
अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज से पहले, अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने उन 30 छात्रों के साथ हुई पहली मुलाकात की एक झलकी शेयर की है, जो आगे चलकर फिल्म के कास्ट का हिस्सा बनें। 
1562657529 4
ऋतिक ने उन्हें ‘बेहद असाधारण उत्साह वाले’ कहते हुए ट्विटर पर लिखा, “मैं जब कमरे के अंदर गया, तब मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं उनके सामने खड़ा हूं, जो प्रतिभा के डायनामिक पैकेट हैं और जो अपनी ऊर्जा से हमेशा के लिए मेरे साथ जुड़ जाएंगे। “
1562657540 2
युवाओं से मुखातिब होने के दौरान बने वीडियो को साझा करते हुए अभिनेता ने कहा, “‘सुपर 30’ की पहली कक्षा मेरे साथ शुरू हुई, जिसमें अविश्वसनीय भावना के कुछ पाठ सीखे गए! सुपर 30 की मेरी कक्षा।”

गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म में ऋतिक आनंद की भूमिका में हैं। फिल्म शुक्रवार यानि 12 जुलाई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है । 
1562657549 65773314 211421096487408 3645550734313788038 n
अब ये तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा की ये फिल्म बॉक्स पर क्या कमाल दिखाती है पर उम्मीद है ह्रितिक ने जो मेहनत की है उसका रिजल्ट उन्हें दर्शकों के प्यार के रूप में जरूर मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।