बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। ऋतिक को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। ऋतिक अपनी एक्टिंग के अलावा अपने डांस और एक्शन के लिए काफी पॉपुलर हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर में बिजी हैं।
पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने जब से अपनी अगले प्रोजेक्ट फाइटर की घोषणा की थी। तभी से ये फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्शन से भरपूर फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक ऋतिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
फाइटर के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर के लुक में नजर आ रहे हैं। एक्टर एयरफोर्स फाइटर की यूनिफॉर्म पहने फाइटर प्लेन्स के बीच दिख रहे हैं। हालांकि, एक्टर का चेहरा नहीं दिख रहा है। ऋतिक ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इशारा किया है कि फाइटर देशभक्ति से जुड़ी फिल्म होने वाली है, क्योंकि मेकर्स ने इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करने का प्लॉन बनाया है।
फिल्म से अपने लुक को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “फाइटर 25 जनवरी 2024 में रिलीज हो रही है। फाइटर को आने में बस 7 महीने बाकी है।” फाइटर एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ पहली बार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखेंगी। इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए नजर आने वाले हैं।
फाइटर को यश राज फिल्म्स फाइटर को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में दर्शकों को एक से बढ़कर एक एरियल एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइटर लगभग 250 करोड़ के बजट के साथ बनाई जा रही है। इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और तलत अजीज भी अहम किरदारों में हैं। फाइटर होने वाली है।