कपिल के शो में ऋतिक रोशन में किया खुलासा, 'कहो न प्यार है' के बाद आये थे 30000 मैरिज प्रपोजल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल के शो में ऋतिक रोशन में किया खुलासा, ‘कहो न प्यार है’ के बाद आये थे 30000 मैरिज प्रपोजल

ऋतिक रोशन, अभिनेता, कपिल शर्मा, कपिल शर्मा शो, टाइगर श्रॉफ, Hrithik Roshan, Actor, Kapil Sharma, Kapil Sharma Show,

अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वॉर के प्रमोशन में जुटे है और इसी सिलसिले में ऋतिक कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। शो में ऋतिक ने फिल्म के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किये।
1569486292 hritihk
ऋतिक ने शो में अपने बॉलीवुड डेब्यू के तुरंत बाद मिले प्यार के बारे में बात की। शो पर बात करते हुए, ऋतिक ने कहा कि उन्हें 2000 में फिल्म हिट फिल्म कहो ना प्यार है के बाद 30000 से अधिक शादी के प्रस्ताव मिले थे।  इसके बाद ऋतिक ने उसी साल सुजैन खान से शादी कर ली।
1569486301 hrithik kapil 1
आपको बता दें ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल इस फिल्म के बाद रातों रात स्टार बन गए थे।  फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को हाल ही में IIFA में पिछले 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्म के रूप में चुना गया।
1569486308 hrithik roshan
ऋतिक और सुज़ैन ने 2014 में तलाक ले लिया था, लेकिन अक्सर अपने दो बच्चों, के साथ समय बिताते और छुट्टियां बिताते हुए नजर आते है। 2014 में अपने रिश्ते को खत्म करने से पहले दोनों ने 14 साल तक शादी की।
1569486318 kapil sharma
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित, कहो ना प्यार है में ऋतिक को डबल रोल निभाया था और उनके साथ फीमेल लीड रोल में अमीषा पटेल थीं। यह फिल्म उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई।  फिल्म ने एक साल में एक ही फिल्म के लिए अधिक से अधिक पुरस्कारों के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया था। 
1569486324 hrithik kapil
फिल्म कहो ना प्यार है ने एक ही साल में 92 पुरस्कार जीते थे। ऋतिक और अमीषा को फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्टर – एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था और फिल्मफेयर में फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म भी घोषित किया गया था । फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट, निर्देशक, डांस , एडिटिंग और म्यूजिक, निर्देशन का अवार्ड भी  कहो ना प्यार ने ही जीता था। 
1569486359 film war
ऋतिक जल्द सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर में नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी लीड किरदार में नजर आएंगे। एक्शन और स्टंट से भरपूर ड्रामा फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।