Hrithik Roshan ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी फोटो, यूजर्स को आई 'कोई मिल गया' के जादू की याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hrithik Roshan ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी फोटो, यूजर्स को आई ‘कोई मिल गया’ के जादू की याद

ऐसा लगता है कि वर्कआउट और ऋतिक रोशन का काफी समय से साथ चल रहा है ये दोनों

ऐसा लगता है कि वर्कआउट और ऋतिक रोशन का काफी समय से साथ चल रहा है ये दोनों शब्द एक दूसरे के साथ हमेशा से चलते आए है। अपनी फिटनेस को मेन्टेन करने के लिए ऋतिक रोशन लगातार सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की वीडियो शेयर करते रहते है साथ ही अपनी फिटनेस का जमकर ख्याल रखते दिखाई देते है। 
1686730719 339149168 1598554327285119 2853134409608710096 n
अपनी फिटनेस को मेनटेन करने के लिए ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले एक्टर अपने रूटीन में कोई कसर नबाही छोड़ते है। ऐसे में अब एक्टर अपनी दो फिल्मों को लेकर चर्चाओं में है जोकि फुल ऑन एक्शन पर बेस्ड है। ऐसे में एक्टर अपनी फिटनेस को लेकर जबरदस्त तैयारियों में जुट गए है। 
1686730728 353554065 213066687806209 7892357133762167202 n
हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पसत शेयर की जिसमे वो वर्कआउट करते नजर आ रहे है, वही पोस्ट हुई इस फोटो के चंद ही मिंटो में फैंस द्वारा इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोटो में वो शर्टलेस होकर धूप में वर्कआउट करते नजर आए। लेकिन लोगों को ‘कोई मिल गया’ फिल्म के ‘जादू’ की भी याद आ गई।
1686730736 334814133 1238349180432444 1999660492435483210 n
ऋतिक के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उसेर्स को  ‘कोई मिल गया’ फिल्म के ‘जादू’ की याद आ गई। साथ ही ;लोग जादू को याद कर काफी कमेंट करते नजर आ रहे है। वही इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘आईला… धुप.. वही एक अन्य ने जादू की शक्ति धूप से है, वही कुछ यूजर उन्हें ये भी कह रहे है कि  जींस पहनकर कौन एक्सरसाइज करता है!
1686730748 318939431 153790640385077 351257285361674801 n
बता दे इन दिनों एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स है साथ ही एक्टर की ये फिल्मे अगले साल यानि 2024 में रिलीज़ होती नजर आएगी वही अब देखना होगा एक्टर की म्हणत लोगो को कितनी पसंद आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।