ऐसा लगता है कि वर्कआउट और ऋतिक रोशन का काफी समय से साथ चल रहा है ये दोनों शब्द एक दूसरे के साथ हमेशा से चलते आए है। अपनी फिटनेस को मेन्टेन करने के लिए ऋतिक रोशन लगातार सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की वीडियो शेयर करते रहते है साथ ही अपनी फिटनेस का जमकर ख्याल रखते दिखाई देते है।
अपनी फिटनेस को मेनटेन करने के लिए ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले एक्टर अपने रूटीन में कोई कसर नबाही छोड़ते है। ऐसे में अब एक्टर अपनी दो फिल्मों को लेकर चर्चाओं में है जोकि फुल ऑन एक्शन पर बेस्ड है। ऐसे में एक्टर अपनी फिटनेस को लेकर जबरदस्त तैयारियों में जुट गए है।
हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पसत शेयर की जिसमे वो वर्कआउट करते नजर आ रहे है, वही पोस्ट हुई इस फोटो के चंद ही मिंटो में फैंस द्वारा इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोटो में वो शर्टलेस होकर धूप में वर्कआउट करते नजर आए। लेकिन लोगों को ‘कोई मिल गया’ फिल्म के ‘जादू’ की भी याद आ गई।
ऋतिक के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उसेर्स को ‘कोई मिल गया’ फिल्म के ‘जादू’ की याद आ गई। साथ ही ;लोग जादू को याद कर काफी कमेंट करते नजर आ रहे है। वही इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘आईला… धुप.. वही एक अन्य ने जादू की शक्ति धूप से है, वही कुछ यूजर उन्हें ये भी कह रहे है कि जींस पहनकर कौन एक्सरसाइज करता है!
बता दे इन दिनों एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स है साथ ही एक्टर की ये फिल्मे अगले साल यानि 2024 में रिलीज़ होती नजर आएगी वही अब देखना होगा एक्टर की म्हणत लोगो को कितनी पसंद आती है।