फैन की इस हरकत के बाद चढ़ा ऋतिक रोशन का पारा, गुस्से में एक्टर ने कहा- क्या कर रहा है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैन की इस हरकत के बाद चढ़ा ऋतिक रोशन का पारा, गुस्से में एक्टर ने कहा- क्या कर रहा है?

एक्टर ऋतिक रोशन को हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्क्रीनिंग में देखा गया, जिसके बाद वहां से बाहर

बॉलीवुड के ग्रीक
गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी एक्टिंग के साथ अपने डांस और एक्शन
से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का एक
स्पॉटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फैन पर गुस्सा करते दिखाई
दे रहे है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है। वीडियो
में एक्टर के साथ उनके दोनों बेटे
हरेन और हृदान भी
दिखाई दे रहे हैं।

After Covid-19 paused Bollywood franchise Krrish, Hrithik Roshan is finally  back on set – so how did he overtake Shah Rukh Khan to become one of  India's best loved stars? | South

दरअसल, ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों हरेन और हृदान के साथ आलिया भट्ट और रणबीर
कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र देखने पहुंचे थे। मूवी थियेटर से निकलते वक्त ऋतिक रोशन के
एक फैन ने उनके साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश करता है जिस पर एक्टर भड़क जाते
है और फैन और वहां मौजूद पैपराजी पर गुस्सा करने लगते हैं।

1662796504 36705016 383070578764246 6896173960619098112 n

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि ऋतिक अपनी कार के पास खड़े हैं और कार के
अंदर अपने बेटों को बैठा रहे हैं। तभी एक फैन को एक्टर के पास जबरदस्ती आकर सेल्फी
लेते हुए देखा जा सकता है। उसके ऐसा करने से एक्टर परेशान नजर आ रहे है। जल्द ही
, ऋतिक की टीम के किसी ने फैन को एक्टर से दूर धकेल दिया, जबकि वह परेशान खड़े रहे। अपनी कार के अंदर जाने से पहले ऋतिक गुस्से से फैन
से कहते है
, ‘क्या कर रहा है?’

ऋतिक के इस वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वैसे
कुछ हफ्तों पहले ऐसी ही घटना शाहरुख खान के साथ भी हुई थी, जब वह अपने दोनों बेटों
के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले रहे थे। एक फैन ने शाहरुख के साथ जबरदस्ती
सेल्फी लेने की कोशिश की
, जिसके बाद किंग खान भी परेशान होते दिखे थे।

1662796764 547b4e2e efda 43d9 bb32 7ff659e5723b

1662796777 3928a189 69f0 49de 95aa c00c2e46fcd3

1662796754 16fe51c1 f450 43e4 82aa b3fe69305c03

1662796743 080582e7 ab2d 48a8 9e91 411e906897f2

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधामें सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 30
सितंबर को रिलीज होने वाली है। विक्रम वेधा तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म
में ऋतिक और सैफ अली खान के अलावा एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी अहम रोल में नजर आने
वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।