सबा आजाद ने दिखाया अपना देसी लुक, सुजैन खान ने एक्स हस्बैंड की गर्लफ्रेंड पर लुटाया जमकर प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सबा आजाद ने दिखाया अपना देसी लुक, सुजैन खान ने एक्स हस्बैंड की गर्लफ्रेंड पर लुटाया जमकर प्यार

रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सबा की

ऋतिक रोशन इन दिनों
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक्टर आए दिन अपनी गर्लफ्रेंड
सबा आजाद के साथ देखे जाते है। सबा तो अब रोशन फैमली में भी काफी हिल मिल गई है।
सबा को आए दिन एक्टर की फैमली पार्टीज में भी देखा जाता है। ऋतिक की फैमली के
अलावा सबा आजाद एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान के भी काफी करीब है।

1656157490 pic

सबा आजाद और सुजैन खान की दोस्ती

भले ही ऋतिक और
सुजैन अपने बच्चों की वजह से तलाक के बाद आज भी एक दूसरे के पार्टी करते देखे जाते
है। वही अभिनेता की गर्लफ्रेंड सबा और उनकी एक्स वाइफ सुजैन भी काफी अच्छे दोस्त
हैं। दोनों को अक्सर एक दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉमेंट करते देखा जाता है।
इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे को निक-नेम से भी बुलाती हैं। जिसे देखकर लोगों को
काफी हैरानी भी होती है।

सबा आजाद का देसी अवतार

ऋतिक की लेडी लव सबा को अक्सर ही वेस्टन ड्रेस में स्पॉट किया जाता है लेकिन
इस बार वह अपने देसी लुक से सबको अपना दीवाना बना रही हैं। सबा ने सोशल मीडिया पर
अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने एथनिक आउटफिट कैरी किया है। आसमानी
रंग के सलवार कमीज में उनके खुले बाल
, कानों में झुमके और हाथों
में खनखनाती चूड़ियां खूब कमाल लग रही हैं।

सुजैन खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

1656157380 screenshot 1

1656157385 screenshot 2

इस नए अवतार में फैंस सबा की जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं उनके बॉयफ्रेंड और
बॉलीवुड के एक्शन हीरो ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी खुद को सबा की तारीफ
करने से रोक नहीं पाई हैं। उन्होंने सबा की वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, सो
ब्यूटीफुल साबू। वहीं सुजैन की कॉमेंट पर रिप्लाई देते हुए सबा ने लिखा,
थैंक्यू मेरी सूज़। आपकी हॉलिडे स्टोरीज मुझे बहुत पसंद
आईं। ऐसे ही अपडेट करते रहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।