'इस लंगूर के लिए Hrithik को छोड़ा...' बॉयफ्रेंड संग पब्लिकली क्लोज होने पर ट्रोल हुई Sussanne Khan - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘इस लंगूर के लिए Hrithik को छोड़ा…’ बॉयफ्रेंड संग पब्लिकली क्लोज होने पर ट्रोल हुई Sussanne Khan

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक  ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट अपने फैंस को देती दिखाई देती है। साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट लोगों को देती रहती है। बता दे इन दिनों सुजैन मैक्सिको में अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और इस दौरान एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है। 
1688018203 352503013 911545336579253 2919699555022173121 n
वही अपनी इस ट्रिप से सुजैन ने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान के साथ अपनी इंटीमेट तस्वीरें भी शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं और लोग उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। सुजैन की ये इंटिमेट तस्वीरें शेयर करना फैंस को कतई नहीं भाया। सुजैन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी रोमांटिक हॉलिडे की तस्वीरें शेयर की है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ पब्लिकली कोजी होती हुई नजर आ रही हैं। वही सुजैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है और कैप्शन में लिखा-  धूप, हंसी, और मेरे फेवरेट लोगों के साथ एंडलेस मेमोरी। लॉस कैबोस थैंक यू लाइफ’। बता दे सुजैन इस दौरान  समुद्र में बोट पर फ्रेड्स और अपने लव लाइफ अर्सनाल के साथ ब्लैक बिकिनी में सुपर हॉट लुक देती दिखाई दे रही है। इस दौरान उन्होंने अपने बॉयफ्रैंड को किस करते हुए फोटो शेयर की है। 
1688018022 86a03690183fc9ec5334b599fe423cc11688013350010209 original
1688018027 d617112c0fd27cfe5bc5f72a02dccb181688013394459209 original
1688018059 screenshot 3
सामने आई वीडियो और फोटोज के लिए नेटिज़न्स सुजैन को ट्रोल करते भी दिखाई दे रहे है। वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘बेशर्म’! एक अन्य ने कहा- अपने बच्चों को सिखाएं कि पार्टनर कैसे बदले, वे केवल अपनी खुशी देखते हैं। एक अन्य ने कहा- इस लंगूर के लिए ऋतिक को छोड़ा, एक और यूजर ने कहा- हैंडसम मैन ऋतिक और कहा यह नया लंगूर.. 
1688018217 324633273 561386085889593 3353094930880652525 n
बता दे, सुजैन और ऋतिक ने अपनी शादी के 14 साल बाद एक दूसरे से तलाक लिया था इस कपल के दो बेटे है और ये इनकी  को-पैरेटिंग कर रहे है। वही दू अपनी लाइफ में अब आगे बढ़ चुके है। ऋतिक रोशन की लाइफ में सबा आजाद की एंट्री हुई है तो वही सुजैन की लाइफ में अर्सलान गोनी आए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।