बॉयफ्रेंड Arslan Goni संग वकेशंस एन्जॉय कर रही Hrithik Roshan की एक्स वाइफ, सामने आई तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉयफ्रेंड Arslan Goni संग वकेशंस एन्जॉय कर रही Hrithik Roshan की एक्स वाइफ, सामने आई तस्वीर

सुजैन खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग वकेशंस एन्जॉय कर रही है, बता दे, ऋतिक रौशन

सुजैन खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग वकेशंस एन्जॉय कर रही है, बता दे, ऋतिक रौशन से अलग होने के बाद सुजैन खान अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गयी इसी के वो अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ट्रोल हुई है। बावजूद इसके अर्सलान गोनी संगअपने रिश्ते को वो दुनिया के आगे खुलकर जाहिर करती है ट्रोलर्स से उन्हें बिलकुल फरक नहीं पढता, इसी के साथ एक बार फिर अर्सलान गोनी संग अपनी वेकेशन एन्जॉय करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है।
1691054659 318593106 1176381769546074 7250939023690045579 n
सुजैन ने इन वीडियोस को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- एक शेरनी जो कम्पैशन के साथ रहती है उसे हमेशा ये मिलेगा। अब तक की सबसे अच्छी गर्मी के लिए मैं इसी लिए बनी हूँ, बता दे इस वीडियो में सुजैन के बॉयफ्रेंड के अलावा उनके दोस्त भी नजर आ रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, सुजैन वकेशंस मानाने अपने दोस्तों सलीमा सुरानी, हनीफ सुरानी, केन घोष और दीपक के साथ दिखाई दे रही है,इसी के साथ सुजैन वहां अपने मस्ती भरे पल एन्जॉय करती भी नजर आ रही है। जिनके साथ सुजैन खुलकर मस्ती करती दिख रही हैं।
1691054670 352503013 911545336579253 2919699555022173121 n
बता दे,सामने आई वीडियो में सुजैन अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई भी दिखाई दे रही है इसी के साथ वकेशंस पर वो उन्हें हग करते और किस करते हुए भी दिखाई दे रही है। सामने आई वीडियो में देखा जा रहा है कि सुजैन कभी पेड़ो के बीच दिखाई देती है तो कभी क्लब में डांस करती हुई नजर आती है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर सामने आई ये वीडियो सुजैन के फैंस को भी काफी पसंद आ रही है इसी के साथ कुछ लोग इस वीडियो के लिए उन्हें ट्रोल करते भी दिखाई दिए।
1691054683 364395794 1287561321901684 4852171078919847143 n
वही सुजैन की इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों का ये कहना है कि ये वीडियो उन्होंने अपने एक्स हस्बैंड ऋतिक रौशन को चिढ़ाने के लिए अपलोड की है क्योकि हाल ही में ऋतिक रौशन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके आए थी जिसकी तस्वीर ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।
1691054698 screenshot 7
1691054709 screenshot 6
बता दे, शादी के बाद अलग हो चूका ये कपल अब अपनी-अपनी लाइफ में आगे बड़ चूका है दोनों अपनी लाइफ में आगे बड़ कर अपने हैप्पी मोमेंट्स को एन्जॉय कर रहे है। इसी के साथ दोनों ने एक दूसरे से मूव ऑन कर अपनी लाइफ में नए पार्टनर को भी जगह दे दी है। फ़िलहाल डाइवोर्स के बाद भी ऋतिक और सुज़ैन एक अच्छे दोस्त हैं और दोनों की परवरिश जुलकर कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।