ऋतिक रोशन ने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट,एक्टर ने बताया कैसा था उनसे रिश्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋतिक रोशन ने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट,एक्टर ने बताया कैसा था उनसे रिश्ता

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद किया है। दरअसल एक्टर ने दिवंगत ऋषि कपूर उनकी पत्नी नीतू कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है साथ ही उनके साथ जुड़ी यादों को फैंस के साथ साझा भी किया है।
1588419487 untitled 2 copy
अपने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को इस नोट को लिखा बताया कि वह चिंटू चाचा को कितना मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके प्यार में इतनी ऊर्जा थी कि जब भी मैं आपसे बात करता था तो यह ध्यान रखना पड़ता था कि मैं खड़ा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा किया होगा है कि जब आप मुझसे बात कर रहे हो और मैं लगातार बैठा रहा रहूं।
1588419410 6
ऋतिक ने आगे कहा कि मेरे पिता जब भी आपकी फिल्म देखते थे तो वह बोलते कि उनको जाकर बोलो कि मैंने उनकी फिल्म देखी है और वह आपको बुला रहे हैं। मैं उठता था, मेरा दिल धड़कने लगता था और कमरे में इधर-उधर घूमने लगता था, अपने आप को प्यार के सागर के लिए तैयार करता था और फटकार खाने के लिए भी। यह वास्तव में अपने आप में अद्भुत पल था। उन्होंने ऋषि कपूर को अपने संरक्षक के रूप में बताते हुए कहा कि आपने मुझे अपने सबसे कमजोर क्षणों में ताकत दी। यह सोचकर बहुत बुरा लगा कि भगवान आप जैसे अद्भुत इंसान को अपने पास क्यों बुला लिया, जो खुद से ज्यादा मुझ पर भरोसा करते थे। हर उस समय के लिए धन्यवाद जब मैं आपका फोन पिक करता था और करने की कोशिश करता था।

View this post on Instagram

‪. Even your love had so much energy that I had to stand at attention every time you called. . I don’t think I have ever in my life been able to continue sitting down when you spoke to me . Everytime dad called and said “chintu uncle just saw your movie and he is calling you “, I used to get up, heart palpitating and start walking around in the room , preparing myself for the deluge of love and reprimand mixed so genuinely together in your own inimitable way that it was difficult for an observer to distinguish which was which. You gave me strength at my weakest moments. It felt so god damn amazing to think that Rishi Kapoor liked my work. That It made me believe in myself. Thank you for every time you picked up the phone and took the effort , thank you for repeatedly pointing out my mistakes , thank you for that consistent support and encouragement chintu uncle, there will never be any actor or human like you. Thank you for being my childhood , for literally shouting out loud into my ear drums about the importance of hard work. And for being so blatantly and ridiculously honest that it made me believe every single word you ever said . I and the world and everyone you touched and inspired is going to miss you. So so much . ❤️

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

उन्होंने कहा कि मेरी गलतियों को बार-बार बताने के लिए धन्यवाद, उस लगातार समर्थन और प्रोत्साहन के लिए चिंटू चाचा को धन्यवाद, आपके जैसा कोई अभिनेता या इंसान कभी नहीं होगा। मेरे बचपन में होने के लिए धन्यवाद। कड़ी मेहनत के महत्व के बारे में मेरे कान में जोर से चिल्लाने के लिए धन्यवाद। निष्ठुर और हास्यास्पद रूप से ईमानदार होने के लिए कि आपके द्वारा कहे गए हर एक शब्द पर विश्वास किया। मैं और दुनिया जिन्होंने आपको देखकर प्रेरित हुए हैं, वे सभी लोग आपको याद कर रहे हैं। बता दें कि ऋषि कपूर और ऋतिक रोशन 2012 में करण मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अग्निपथ’ में एक साथ दिखाई दिए थे।
1588419365 3
बता दें कि 67 साल के ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल की सुबह हुआ। एक्टर ने मुंबई के के एच.एन रिलायंस अस्पताल में एक्टर ने अंतिम सांस ली। करीब दो साल पहले ऋषि कपूर को अपने कैंसर के बारे में मालूम हुआ,जिसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क जाकर इलाज भी करवाया और उसके बाद भारत वापस आए।
1588419547 rishi kapoor 7
देश लौटने के बाद ऋषि कपूर ने कुछ फिल्मों की शूटिंग भी की लेकिन बुधवार को  तबीयत ज्यादा ख़राब हो जाने की वजह से वह सभी को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह कर चल बसे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।