क्रिस इवांस, डेविड बेकहम जैसे सुपरहीरोस को हरा कर ऋतिक रोशन ने जीता 'मोस्ट हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड' का खिताब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिस इवांस, डेविड बेकहम जैसे सुपरहीरोस को हरा कर ऋतिक रोशन ने जीता ‘मोस्ट हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड’ का खिताब

क्रिस इवांस, डेविड बेकहम जैसे सुपरहीरोस को हरा कर ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन ने जीता Most handsome man

अपनी शानदार एक्टिंग, बेहतरीन डांस और दमदार एक्शन के अलावा अभिनेता ऋतिक रोशन अपने लुक और फिटनेस को लेकर भी एक आइडल के तौर पर जाने जाते है। ऋतिक की लोकप्रियता सिर्फ बॉलीवुड तक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भरपूर है।
1566030248 whatsapp image 2019 08 17 at 13.40.27

 इन दिनों ऋतिक अपनी पिछली रिलीज़ फिल्म सुपर 30 की कामयाबी का जश्न मना रहे है और अब उनके मुस्कुराने की एक और वजह मिल गयी है। अमेरिका की एक प्रतिष्ठित एजेंसी द्वारा अभिनेता को ‘Most handsome man in the world’ के खिताब से नवाजा गया है। 

1566030258 whatsapp image 2019 08 17 at 13.40.27 (1)

आपको बता दें , इस सूची में क्रिस इवांस, डेविड बेकहम, रॉबर्ट पैटिनसन और उमर बोरकान अल गाला जैसे नाम शामिल थे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि ऋतिक का नाम दुनिया के सबसे अच्छे हैंडसम पुरुषों की लिस्ट में शामिल किया गया है। उनके लुक्स की वजह से उनके बॉलीवुड का ग्रीक गॉड भी कहा जाता है। 
1566030361 whatsapp image 2019 08 17 at 13.40.28 (1)
सूत्रों का कहना है, “अभिनेता ने हाल ही में, अगस्त 2019 में ‘टॉप 5 मोस्ट हैंडसम मेन इन द वर्ल्ड’ में शीर्ष स्थान हासिल किया है।” इससे पहले भी कई मैगज़ीन उनके बॉलीवुड के सबसे आकर्षक अभिनेता और भारत के सबसे हैंडसम इंसान का खिताब दे चुकी है। 
1566030372 whatsapp image 2019 08 17 at 13.40.28 (2)

अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म सुपर 30 में पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन अब जल्द ही एक एक्शन पैक्ड फिल्म में नजर आने वाले है। इस एक्शन-थ्रिलर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ भी होंगे। 
1566030388 whatsapp image 2019 08 17 at 13.40.26

ऋतिक रोशन से जब उनके इस आकर्षण, फिटनेस और गुड लुक्स का राज़ पूछा गया है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा , इन सबके पीछे ब्रॉक्ली है। उन्होंने ये भी कहा की वो मजाक कर रहे है। 
1566030405 whatsapp image 2019 08 17 at 13.40.28 (2)
ऋतिक ने आगे कहा, ” मैं इस उपाधि के लिए आभारी हूं। ये अच्छी बात है पर लुक्स और चेहरा हमेशा ऐसे नहीं रहेंगे।  मेरे अनुसार, अगर किसी चीज की इस दुनिया में सबसे ज्यादा ख्वाहिश और महत्व होना चाहिए, तो वह है उनका चरित्र। एक अच्छा चरित्र हमेशा आपको अधिक आकर्षक लगेगा। ”
1566030415 whatsapp image 2019 08 17 at 13.40.28

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।