ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू, एक्टर ने स्पेशल पोस्ट लिखकर कहा- हम भाग्यशाली हैं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू, एक्टर ने स्पेशल पोस्ट लिखकर कहा- हम भाग्यशाली हैं…

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार लुक्स से सबको दीवाना बनाया है।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार लुक्स से सबको दीवाना बनाया है। ऋतिक ने कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता-फिल्ममेकर और उनके पिता राकेश रोशन के साथ दी है। रोशन परिवार का दबदबा सालों से फिल्म इंडस्ट्री में बना हुआ है। इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू ऋतिक की कजिन पश्मीना कर सकती हैं। 
1590831625 hrithik roshan
ऐसे में पश्मीना के लिए भाई ऋतिक ने एक स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा है। सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें पश्मीना की ऋतिक ने साझा की हैं और इन तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने के लिए पश्मीना बिलकुल तैयार हैं। 
1590831805 hrithik pashmina
इंस्टाग्राम पर पश्मीना की तस्वीरें भाई ऋतिक ने पोस्ट में नोट भी लिखा। बहन पश्मीना की जमकर तारीफ ऋतिक ने अपनी पोस्ट में करी है और साथ ही मोटिवेट भी करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि अपनी बहन के लिए अभिनेता ने कई बातें एक लम्बी पोस्ट में लिखी हैं। 
1590831857 pashmina roshan
ऋतिक ने अपनी पोस्ट में लिखा, तुम बहुत स्पेशल हो और एक अलग ही टैलेंट हो।  तुम जहां भी जाती हो वहां उजाला करती हो। मुझे नहीं पता ये जादू तुम में कैसे हैं। लेकिन मैं भगवान का शुक्रगुजार करता हूं कि तुम हमारे परिवार में हो। आगे चल कर पूरी दुनिया भी तुम्हें बहुत लकी मानेगी। 

बहन पश्मीना की ऋतिक ने खासियत अपनी पोस्ट में लिखी जिससे यह पता चलता है कि वह बहुत अच्छी इंसान हैं। आगे पोस्ट में ऋतिक ने लिखा, तुम कभी भी किसी को जज नहीं करती, बल्कि हमेशा संवेदनशीलता दिखाती हो, यही तुम्हारी खासियत है। तुम फिल्में करो या ना करो लेकिन हमारे लिए एक स्टार हो। हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं। 
1590831923 pashmina roshan
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें ऋतिक रोशन ने अपनी बहन पश्मीना की हैं। हर कोई पश्मीना का लुक तस्वीरों में देखकर दीवाना हो गया है। अपनी हर तस्वीर में पश्मीना ने अपनी आदाएं दिखाई हैं। अब पूरे रोशन परिवार को बेसब्री से पश्मीना का बड़े पर्दे पर आने का इंतजार है। ऋतिक द्वारा पश्मीना की शेयर की गईं तस्वीरें इस समय जमकर वायरल हो रही हैं। 
1590831962 pashmina roshan 1 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।