ऋतिक ने शेयर की शर्टलेस फोटो, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कमेंट कर एक्टर को बताया निंजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋतिक ने शेयर की शर्टलेस फोटो, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कमेंट कर एक्टर को बताया निंजा

हाल ही में ऋतिक ने अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। फैंस तो इस तस्वीर

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक
रोशन इन दिनों अपनी लवलाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड
सबा आजाद संग कई बार स्पाट हो चुके हैं। दोनों साथ में हॉलीडेज पर भी कई
बार जा चुके है। दोनों सोशल मीडिया पर एक दुसरे पर प्यार लुटाते भी कई बार देखे गए
हैं। हाल ही में ऋतिक ने अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। फैंस तो
इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं, इसके साथ ही गर्लफ्रेंड सबा ने भी इन
तस्वीरों पर अपना प्यार लुटाते हुए ऋतिक को निंजा बताया है।

सबा ने बताया ऋतिक को
निंजा-

Are Hrithik Roshan-Saba Azad getting married? Here's what we know |  NewsBytes

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी
कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं
इन फोटोज में ऋतिक शर्टलेस नजर आ रहे हैं उन्हें अपने ट्रेनर संग दौड़
लगाते हुए देखा जा सकता है
डार्क ग्रे ट्राउजर और व्हाइट शूज के साथ उन्होंने ब्लैक कैप
लगाई हुई है

उनकी फिट बॉडी देखने लायक है
ऋतिक का यह लुक सही में दिल हारने वाला है
उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए अपने ट्रेनर को टैग कर लिखा
, ‘क्या तुम तैयार हो? क्योंकि मैं नहीं हूं
फाइटर मोड में जाने की जरूरत है
#throwback

ऋतिक के
इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, फैंस के साथ-साथ गर्लफ्रेंड सबा
आजाद भी ऋतिक की इन फोटोज को देख उनकी दिवानी हो गई है। सबा इन तस्वीरों पर कमेंट
करने से खुद को रोक नहीं पाई। सबा ने कमेंट कर ऋतिक को
निंजा बता दिया है
उन्होंने लिखा,
हां, तुम होतुम
तैयार ही पैदा हुए थे
गो निंजा! ऋतिक ने भी सबा के
कमेंट का
मजेदार जवाब सबा को दिया उन्होंने गर्लफ्रेंड सबा के कमेंट का रिप्लाई देते हुए लिखा,
चलो पिकनिक पर चलते हैं

वर्कफ्रंट-

Deepika Padukone-Hrithik Roshan's Fighter 'gang is ready for take off', see  photos | Entertainment News,The Indian Express

ऋतिक की वर्कफ्रंट की बात
करें तो एक्टर बहुत जल्द सिद्धार्थ आंनद की फिल्म फाइटर में नजर आने वाले है। ऋतिक
और पूरी टीम के लिए ये फिल्म बहुत खास है क्योंकि ये भारत की पहली एरियल एक्शन
फिल्म होगी। इसके साथ ही फिल्म में पहली बार दीपिका पदुकोण के साथ ऋतिक दिखाई देने
वाले हैं। फैंस के साथ-साथ हम सब भी इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत
उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।