लाल सिंह चड्ढा को सपोर्ट करने पर Hrithik Roshan हुए ट्रोल, नेटिज़न्स बोले- अब विक्रम वेधा की बारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाल सिंह चड्ढा को सपोर्ट करने पर Hrithik Roshan हुए ट्रोल, नेटिज़न्स बोले- अब विक्रम वेधा की बारी

दर्शकों से मिल रहे ठंडे रिस्पॉन्स के बावजूद बॉलीवुड सितारे ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तारीफ करते नहीं थक

11 अगस्त को रिलीज हुई आमिर खान और कपूर कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढाशुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। बायकॉट की उठाती
मांग के बीच फिल्म की रिलीज का इंतजार सभी को था।
लाल सिंह चड्ढासे फिल्मी पर्दे पर चार साल बाद वापसी कर रहे आमिर खान जहां पहले फिल्म को
लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग से काफी निराश थे
, वहीं बाद में अभिनेता ने अपना सारा फोकस फिल्म का प्रमोट
करने में लगा दिया था।

लाल सिंह चड्ढा मूवी सिनेमा घरों में कर रही है धमाल! ऐसा हुआ बॉयकॉट का असर -  DK Tech Hindi

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है लेकिन दर्शकों से मिल
रहे ठंडे रिस्पॉन्स के बावजूद बॉलीवुड सितारे
लाल सिंह चड्ढाकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब ऋतिक रोशन
फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों से इसे देखने की गुजारिश की थी।
हालांकि ऋतिक के आमिर  की फिल्म को सपोर्ट
करना नेटिजन्स को कुछ रास नहीं आया है इसलिए अब ऋतिक उनका नया टारगेट बन गए है।

1660455799 296288366 1481282965716890 5596060446303840253 n

हाल ही में ऋतिक रोशन फिल्ममेकर गोल्डी बहल के साथ पीवीआर के बाहर स्पॉट हुए।  थियेटर के बाहर उनकी तस्वीरें भी आई थीं।
हालांकि उस उस वक्त समझ नहीं आया था कि वह उनकी फिल्म देखने पहुंचे थे लेकिन एक्टर
ने फिर खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह
चड्ढा देखी है और उन्हें फिल्म काफी पसंद भी आई है।

ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीट में कहा, लाल सिंह चड्ढा देखी। मैंने दिल से इस फिल्म को महसूस किया है। प्लस और माइनस
एक तरफ
, यह फिल्म सिर्फ शानदार
है। इस कमाल की फिल्म को मिस मत करो दोस्तों। जाओ जाओअभी देखो। यह बहुत खूबसूरत
है। बस खूबसूरत

बता दें कि ऋतिक रोशन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को खूब ट्रोल
किया जा रहा है। ऋतिक के आमिर और करीना स्टारर लाल सिहं चड्ढा के समर्थन में बोलना
लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। इतना ही नहीं नेटिज़न्स उन्हें चेतावनी दे रहे
हैं कि उन्हें पीछे हटना चाहिए
,
अन्यथा वे उनकी अपकमिंग मूवी
विक्रम वेधा हिंदी रीमेक का भी
बहिष्कारकरेंगे।

ऋतिक के ट्वीट पर नेगेटिव कॉमेंट मिल रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, प्लस एंड माइनस हम हिंदुओं के लिए बिल्कुल
महत्वपूर्ण हैं
, जिनके धर्म का
दुरुपयोग उस बड़े अमीर खान ने किया है !! तो या तो आप आएं और हमें हिंदुओं का समर्थन
करें वरना हम आपका भी बहिष्कार करेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा, तेरी मूवी का भी यही
हाल होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, विक्रम वेधा आ रही है ना…. उड़ता तीर ले लिया तूने
ऋतिक…. फील सॉरी फॉर यू।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।