ऋतिक रोशन ने केआरके को घर बुलाकर सुनाई अपनी और कंगना रनौत की लव स्टोरी?, दिखाई ऐसी फोटोज? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋतिक रोशन ने केआरके को घर बुलाकर सुनाई अपनी और कंगना रनौत की लव स्टोरी?, दिखाई ऐसी फोटोज?

कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है। उन्होंने कंगना रनौत और ऋतिक

कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है। उन्होंने कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की कभी न थमने वाली कंट्रोवर्सी को एक बार हवा दे दी है। केआरके ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद ऋतिक रोशन की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, कंगना ऋतिक रोशन पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है जिसे ऋतिक नकारते आये है। 
1661496554 article image (3)
लेकिन अब केआरके की बाते सुनकर लगता है कि कंगना सही कह रही थी। क्योकि अब केआरके ने ऋतिक रोशन को आड़े हाथो लेते हुए, उनके और कंगना के बीच जो रिश्ता था उसपर टिप्पणी कर डाली है। दरअसल, अब केआरके ने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा के टीजर का रिव्यू किया। इस दौरान केआरके ने टीजर की बुराई करते हुए ऋतिक और कंगना रनौत को लेकर भी शॉकिंग स्टेटमेंट दे दिया।
1661496572 347370e4 05d7 47ae 93dc 4a6bdf58132c
केआरके कहते हैं, ‘विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें एक सीन में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन आमने-सामने बैठे हैं। सैफ अली खान, करीना कपूर खान के पति हैं। ये वही सैफ हैं जिनकी पत्नी करीना ने कहा था कि अगर हमारी फिल्में अच्छी नहीं लगती तो मत देखें और ऋतिक, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट नहीं करना चाहिए। ये अच्छी फिल्म है।’ 

इसके बाद केआरके, ऋतिक को लेकर कहते हैं कि ‘अरे आप कब तक ये झूठी कहानी सुनाते रहोगे, कभी असली कहानी तो सुनाओ। अपनी और कंगना रनौत वाली। अरे-अरे मैं तो भूल गया था। कंगना के साथ अपनी कहानी को तो आपने मुझे अपने घर पर बुलाकर सुनाया था। इसके अलावा आपने कंगना के साथ अपनी बढ़िया फोटोज भी दिखाई थीं। इसके बारे में मैं आगे जरूर बताऊंगा, लेकिन सही समय पर।’

बता दें कि कंगना और ऋतिक के बीच लंबा विवाद है। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने ऋतिक को सिलि एक्स कहा था जिसके बाद खबरें आईं कि कृष 3 की शूटिंग के दौरान कंगना और ऋतिक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि ऋतिक ने इन खबरों को गलत बताया था। वहीं कंगना ने ये कबूला है कि वो ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में रही हैं। खैर अब तो ये देखना होगा कि केआरके के इस बयान पर कंगना क्या कहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।