'Fighter' 2024 में रिलीज होगी Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Fighter’ 2024 में रिलीज होगी Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म

Fighter

‘Fighter’ Movie: अभिनेता Hrithik Roshan अपनी आगामी फिल्म ‘Fighter’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘Fighter’ में Hrithik Roshan के अलावा Deepika Padukone और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस बीच अब ‘Fighter‘ के टीजर की रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने आया है।

  • अभिनेता Hrithik Roshan अपनी आगामी फिल्म ‘Fighter’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं
  • इस फिल्म की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
  • ‘Fighter’ में Hrithik Roshan के अलावा Deepika Padukone और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे
  • निर्माता जल्द ही इस फिल्म का टीजर जारी करने की तैयारी में हैं

दिसंबर में रिलीज होगा टीजर

 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता जल्द ही इस फिल्म का टीजर जारी करने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि टीजर के बाद फिल्म के गाने और पोस्टर की झलक दिखाई जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार Fighter’ का टीजर दिसंबर महीने के पहले सप्ताह रिलीज किया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि ‘फाइटर’ के टीजर का पोस्ट-प्रोडक्शन काम तेजी से चल रहा है। वहीं, इस फिल्म के साउंड मिक्सिंग पर भी काम किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्माता और Hrithik Roshan इस फिल्म के प्रमोशन पर भी ध्यान दे रहे हैं।

rty 2

हर गाने में होगा नया फ्लेवर 

इस फिल्म के गाने भी काफी धमाकेदार होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फाइटर के हर गाने में रोमांस, देशभक्ति, इमोशन और डांस दिखाई देगा। फिल्म के हर गाने में एक अलग फ्लेवर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर गाने में ‘फाइटर’ की दुनिया की झलक दिखाई देगी। निर्माताओं ने ‘Fighter’ का टीजर और गाने दिसंबर और जनवरी में जारी करने की योजना बनाई हैं।

deepika
इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘Fighter‘ की बात करें तो यह बॉलीवुड की एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है। इस फिल्म में Hrithik Roshan के अलावा Deepika Padukone और अनिल फाइटर पायलट की भूमिका निभाएंगे। फाइटर पहले सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्री-प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। सिद्धार्थ आनंद की यह फिल्म अब साल 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज होगी।

 

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Bollywood Kesari’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।