ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ले रहे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग, फाइटर में एक्शन मोड में आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ले रहे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग, फाइटर में एक्शन मोड में आएंगे नजर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिल्म में दोनों

बॉलीवुड की कई अपकमिंग फिल्मों में फ्रेश जोड़ियां अपना जलवा बिखेरती दिखाई
देने वाली है। जिनमें से कई ने तो फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी है। तो कई जोड़ियों
ने फिल्म की तैयारी शुरु कर दी है जिनमें मचअवेटेड फिल्म फाइटर के दोनों लीड
एक्टर्स का नाम शामिल है।

1655191963 269794599 1844282035762750 2822564292594587062 n

जी हां हम फाइटर में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली जोड़ी ऋतिक रोशन
और दीपिका पादुकोण की बात कर रह है।
सिद्धार्थ आनंद
की
फाइटरका प्री-प्रोडक्शन जोरों पर है।  जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है।
इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक दोनों ही एक्शन मोड में नजर आने वाले है।

खबरों के मुताबिक फाइटर में अपने कैरेक्टर को बखूबी निभाने के लिए दोनों ने
अपनी तैयारी शुरु कर दी है। इतना ही नहीं एक्शन सीन के लिए अभिनेता ने मार्शल आर्ट
की ट्रेनिंग भी शुरु दी है। फिल्म में ऋतिक एक बार फिर फुल एक्शन अवतार में दिखने
वाले है जिसके लिए वह अपनी बॉडी पर वर्क भी कर रहे है ताकि वह फाइटर में अपने
कैरेक्टर में पूरी तरह खुद को साबित कर सके।

1655191982 121416052 223727829092963 701039087289284649 n

बताया जा रहा है कि मसल्स को कम करने के अलावा ऋतिक को मार्शल आर्ट के कई
फॉर्म्स की ट्रेनिंग भी लेनी है।
जुलाई आते ही ऋतिक आधिकारिक तौर पर अपनी तैयारी शुरू कर
देंगे। वहीं दीपिका करंट प्रोजेक्ट्स पर काम खत्म करने के बाद अगले महीने ऋतिक
रोशन को ज्वाइन करेंगी। फिलहाल राइटिंग टीम फिल्म के फिनिशिंग टच पर काम कर रही
है।

1655191992 283239017 574933040591483 663219531525906801 n

बता दें कि फाइटरको भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा
रहा है। इसी के साथ ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की ये तीसरी फिल्म है जिसमें वह
दोनों साथ काम करने वाले है। इससे पहले दोनों
बैंग बैंगऔर वॉरमें साथ वर्क कर चुके है। इस जोड़ी ने अभी तक
दो सुपरहिट फिल्म दी है ऐसे में फैंस को फाइटर से भी काफी उम्मीद है। फाइटर अगले
साल अक्टूबर महीने में रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।