‘फिल्में नहीं हैं छुट्टियों का खर्च कैसे उठा लेते हो’, Abhishek Bacchan ने दिया ट्रोलर को दिया मुँह तोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘फिल्में नहीं हैं छुट्टियों का खर्च कैसे उठा लेते हो’, Abhishek Bacchan ने दिया ट्रोलर को दिया मुँह तोड़ जवाब

बॉलीवुड अभिनेता Abhishek Bacchan की आगामी फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में अभिषेक

बॉलीवुड अभिनेता Abhishek Bacchan की आगामी फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में अभिषेक के अलावा तापसी और विक्की कौशल भी काम कर रहे हैं। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ की कहानी बेहद ही नई और अलग है।  इस फिल्म को अनुराग कश्यप और आनंद एल. राय मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

214503 abhishek bachchan vicky man

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ अपने शुरुआती दिनों से ही चर्चा में है। पहले इसके कास्ट को लेकर काफी बदलाव हुए और लंबी चर्चा के बाद आखिरकार फिल्म में Abhishek Bacchan, तापसी पन्नू और विकी कौशल को कास्ट किया गया।

20 01 2018 manmarziyan

 

पहले फिल्म की रिलीज डेट 7 सितंबर थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा की है। अब यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी। बता दें कि जहां अभिषेक इस फिल्म से लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं वहीं तापसी पन्नू इन दिनों लगातार पर्दे पर अपना धाक जमाए हुए हैं।

सोशल मीडिया अभिषेक बच्चन को किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर लोगों को कुछ मशहूर हस्तियों को ट्रोल करने में कुछ ज्यादा ही मजा आता है। रोज किसी न किसी हस्ती को ट्रोल करने की खबर अक्सर आप सुनते ही होंगे। सोशल मीडिया पर एक बार दोबारा से अभिनेता Abhishek Bacchan को ट्रोल करने की कोशिश की गई है। लेकिन अभिषेक बच्चन ने ट्रोलर को ऐसा मुंह तोड़ जवाब दिया की उसकी बोलती बदं कर दी।

https://www.instagram.com/p/BioJ0kDjYPb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Abhishek Bacchan हमेशा फैमिली के साथ टूर पर दिख ही जाते हैं। हाल ही में वह अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ फीका वल्र्ड कप को एन्जॉय करते हुए रूस में पहुंचे थे।

https://www.instagram.com/p/BlVQFi_j1SG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

हाल ही में Abhishek Bacchan अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी अराध्या के साथ छुट्टियां मनाने विदेश गए थें। इसी बीच एक ट्विटर यूज़र ने उनसे पूछ लिया कि पिछले तीन सालों से बिना किसी फिल्म में काम किए अभ्शेक फैमिली वकेशन का खर्च कैसे उठाते हैं?

https://www.instagram.com/p/BlEOFocDZ75/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Abhishek Bacchan ने इस सवाल का बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। अभिषेक ने उस ट्रोलर को सर कह कर संबोधित किया और लिखा- “सर, मेरे पास एक्ट‍िंग और फिल्में प्रोड्यूस करने के अलावा और भी कई बिजनेस हैं। इन बिजनेस में से स्पोर्ट्स भी एक हैं।”

Screenshot 1 10

https://instagram.com/p/Bgd9bvRDnSN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।