Sunny और Bobby Deol ने खास अंदाज में किया नई बहू Drisha का स्वागत, बोले- 'आज मुझे बेटी मिल गई' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sunny और Bobby Deol ने खास अंदाज में किया नई बहू Drisha का स्वागत, बोले- ‘आज मुझे बेटी मिल गई’

सनी देओल के घर में उनकी बहू के आने से उनकी पूरी फैमिली काफी खुश है. सनी और

बॉलीवुड एक्टर करण देओल शादी के बंधन में बंध गए हैं। करण ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य को अपनी जीवनसाथी बना लिया है। दोनों ने अपनी परिवालों और क्लोज फ्रेंड्स की मौजदूगी में सात फेरे लिए। करण और दृशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, दोनों की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है।
1687173337 354342965 240175358741906 784860280436211151 n
दृशा और करण की शादी के बाद देओल परिवार में अब एक नया मेंबर आ गया है। सनी देओल के घर में उनकी बहू की एंट्री हो गई है जिससे एक्टर और उनकी पूरी फैमिली काफी खुश नजर आ रही हैं। सनी और बॉबी देओल ने तो अपनी नई नवेली बहू को बेटी मान लिया है और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। दोनों की पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे करण और दृशा की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज के साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा- ‘आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिल गई है… ऊपर वाले की कृपा तुम दोनों पर बनी रहे बच्चों।’ गदर एक्टर ने कैप्शन के जरिए अपनी बहू दृशा को अपनी बेटी का बताया है।

सनी देओल ही नहीं बल्कि उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी अपने भतीजे की शादी के कम खुश नहीं हैं। बॉबी ने भी अपनी नई नवेली बहू को लेकर सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटोज शेयर की है जिमसें बॉबी और उनकी वाइफ तान्या और बेटे के साथ न्यूली वेड कपल के साथ पोज देते दिख रहे हैं।
1687173363 354565605 589909739945273 4041152199776685525 n
इन फोटोज को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने कपल को बधाई दी है और साथ ही देओल फैमिली में दृशा का वेलकम किया। एक्टर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “फैमिली में अब एक बेटी पाकर बहुत खुश हूं। ईश्वर की कृपा तुम दोनों पर बनी रहे।” इसके साथ ही उन्होंने करण और दृशा को टैग भी किया है। करण की शादी की फोटोज में सनी और बॉबी देओल की बॉन्डिंग ने भी लोगों का खूब दिल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।