4 साल में 8 फ्लॉप फिल्में देने के बाद Sunny Deol कैसे बने Superstar - Punjab Kesari
Girl in a jacket

4 साल में 8 फ्लॉप फिल्में देने के बाद Sunny Deol कैसे बने Superstar

फ्लॉप फिल्मों के बाद सनी देओल की शानदार वापसी

On SunnyDeol s birthday the makers MythriOfficial peoplemediafactory unveil the title and fi

सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

sunny one more

फिल्म में उनका दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है, जिसे फैन्स खूब सराह रहे हैं।

sunny 3

लेकिन सनी देओल के करियर में एक ऐसा भी समय आया जब लगातार 8 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।

sunny 4

सनी देओल की फिल्म ‘जिद’ और ‘बॉर्डर’ भले ही हीट रहीं, लेकिन इसके बाद सनी का जादू फीका पड़ गया।

Sunny Deol

इन फिल्मों के नाम ‘कहर’, ‘जोर’, ‘सलाखें’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘दिल्लगी’, ‘चैंपियन’ और ‘फर्ज’ है।

gadar 2

हालांकि 2001 में आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने सनी देओल को फिर से स्टार बना दिया।

gadar 1

19 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ की कमाई की।

Sunny Deols Tara Singh Rides Again Gadar 3 Green Lit

यही वजह है कि सनी का किरदार तारा सिंह आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है।

Gadar 2

साल 2023 में आया इसका सीक्वल ‘गदर 2’ और इसने वर्ल्डवाइड 686 करोड़ की बंपर कमाई की।

Exclusive Sunny Deol

फ्लॉप के दौर से निकलकर ब्लॉकबस्टर फिल्में देने तक सनी देओल की कहानी है एक सच्चे फाइटर की तरह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।