कैसे अमृता राव के पापा को इम्प्रेस करने के लिए RJ Anmol ने मांगी थी आमिर खान से मदद, 'द कपिल शर्मा शो' पर किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैसे अमृता राव के पापा को इम्प्रेस करने के लिए RJ Anmol ने मांगी थी आमिर खान से मदद, ‘द कपिल शर्मा शो’ पर किया खुलासा

हाल ही में हमने फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के यूट्यूब चैनल पर उनके द्वारा शेयर किया गया एक

कॉमेडी के सरताज और सबके दिलो पर राज करने वाले कपिल शर्मा का फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शको को कितना पसंद हैं ये तो हम उसके हर सीजन से ही देखते हुए आ रहे हैं। इस शो पर हर हफ्ते नए-नए मेहमान आते हैं जो दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ ही अपनी लाइफ से जुडे राज भी खोलते हैं। जिन्हे सुनकर दर्शक अपने फेवरेट कलाकार को जितना पास से देख पाते हैं उतना ही उनके बारे में जान भी पाते हैं। 
1686735906 352400057 1325721344685129 57608182213120891 n
हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच पर देश के सबसे फेमस आरजे पहुंचे थे। इनमें जीतू राज, नावेद, अनमोल, मलिष्का और अनुराग पांडेय भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कपिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस एपिसोड का एक अनकट वर्जन भी पोस्ट किया है जो देखते ही देखते काफी फेमस भी हुआ। जिसमें कपिल ने अनमोल से उस वाकये के बारे में पूछा जहां उन्होंने आमिर खान से अमृता राव के पापा को इम्प्रेस करने के लिए मदद मांगी थी। 
अमृता राव के पापा को इम्प्रेस करने के लिए अनमोल ने ली थी आमिर खान से मदद 
1686735977 preetika rao father deepak rao and sister amrita rao
कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई एपिसोड की अनकट वीडियो में अनमोल बताते हैं, “मैंने थिएटर में रेट्रो फिल्में दिखाने के लिए एक सेगमेंट शुरू किया और उनमें से एक तीसरी मंजिल थी. आमिर ने मुझसे कहा कि वह भी फिल्म देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने मुझे घर आने के लिए कहा ताकि हम एक साथ कार में जा सके. उन्होंने मेरे काम के लिए मेरी तारीफ करना शुरू कर दिया और मैंने उनसे पूछा कि क्या वह मेरी गर्लफ्रेंड के पिता के सामने मेरी तारीफ कर सकते है.
1686735985 rj anmol and amrita arora 1650629460
उस समय मैं अमृता को डेट कर रहा था और उनके पिता मुझे पहली बार स्क्रीनिंग पर देखने जा रहे थे. आमिर ने हामी भर दी . इसके बाद मैं स्क्रीनिंग को होस्ट करते हुए आमिर के पास गया और हिंट दिया कि उन्हें मेरी तारीफ करनी होगी. आमिर ने मेरे लिए उस वक्त कहने से ज्यादा कर दिया.”

अनुराग पांडे ने भी शेयर किया एक फैन मोमेंट्स
1686736165 show set tkss ep334 india landscape thumb
इसके  बाद कपिल ने आरजे से उनके फैन मोमेंट्स के बारे में पूछा. इस पर अनुराग पांडे ने शेयर किया कि, ‘उन्हें एक फैन से मिलने के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ा था’. उन्होंने कहा, “एक फैन मुझे सोने की चेन भेज देता था और वह स्टूडियो में इंतजार करती थी लेकिन मैं उससे कभी नहीं मिला. एक दिन उसने मेरे खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की कि मैं उससे नहीं मिल रहा हूं और फिर मुझे मामले को सुलझाने के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ा था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।