Jethalal महीने में 25 दिन काम करते हैं, फीस जानकर चौंक जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jethalal महीने में 25 दिन काम करते हैं, फीस जानकर चौंक जायेंगे आप

पिछले 9 सालों से सबके दिलों पर राज करने वाले पॉपुलर शो में से एक कहे जाने वाले

पिछले 9 सालों से सबके दिलों पर राज करने वाले पॉपुलर शो में से एक कहे जाने वाले टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी छवि को दर्शको के बीच में ऐसे की ऐसे ही बरकरार रखी हुर्ई है।यह शो जब से 28 जुलाई 2008 को घारावाहिक के रूप में आया था और अब तक इस शो के 2 हजार से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो गए हैं।

d4 1028 1505644390 618x347 1

इस शो में दर्शको को अपना फैन बनाए रखने के पीछे सबसे बड़ा हाथ जेठालाल का है जो कि उनके परिवार सोसाइटी के इर्दगिई ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानी बांध दी गर्ई है।

taarak mehta ka ooltah chashmah 1488350036

अपने किरदार की वजह से जेठालाल दर्शको के बीच में हुए मशहूर

आपको बात दें कि Jethalal अपने किरदार की वजह से लोगों के बीच में इतना फेमस हो गए है कि वह अपने असली नाम से तो शायद ही पहचाने जाएं। जेठालाल की बाबूजी और पत्नी के आगे लाचारगी और सादगी को बेहद पसंद किया जाता है।

22 07 2016 jethalaal show

वैसे तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पॉपुलैरिटी बटोरने में Jethalal कुछ पीछे नहीं है वह बॉलीवुड की एक ब्लॉकबस्टर में भी नजर आ चुके हैं।

2018 6image 14 13 321302000dilip ll

फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के साथ काम कर चुके दिलीप भोला प्रसाद के रोल में थे जो कालीदास पर रिसर्च कर रहा होता है। दिलीप जोशी अपना किरदार Jethalal निभाने के एक दिन के 50 हजार रुपय लेते हैं।best deals

एक महीने में दिलीप करीब 25 दिन शूट करते हैं और इस तरह उनकी एक महीने की सैलरी 12 से 13 लाख रुपये बनती है। Jethalal अपनी मिमिक्री के लिए बहुत फेमस है उनका यही हुनर था जिसके चलते उनकी मां ने उनको थि‍एटर के लिए प्रोत्साहित किया था।jethalal 2 5b1e1f8c9b321

Jethalal ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि तारक मेहता शो साइन करने से पहले एक साल तक उनके पास कोई काम नहीं था। दिलीप जोशी शो के अलावा ऐसे दिखते हैं उनकी पत्नी का नाम जयमाला है। इनकी एक बेटी और बेटा है।

television actor dilip joshi with wife jayamala joshi 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।