कैसे Kota Factory के Jitendra Kumar को मिला 'जीतू भैया' का टैग,बोलें-मैं रोल का इंतजार.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैसे Kota Factory के Jitendra Kumar को मिला ‘जीतू भैया’ का टैग,बोलें-मैं रोल का इंतजार….

यूट्यूब से ओटीटी तक, जीतू भैया की सफर की कहानी

जितेन्द्र कुमार, जिन्हें ‘जीतू भैया’ के नाम से जाना जाता है, ‘पंचायत सीजन 4’ के साथ वापसी कर रहे हैं। उनकी वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘पंचायत’ ने उन्हें भारतीय ओटीटी दर्शकों के बीच एक खास पहचान दी है। ‘पंचायत’ का नया सीजन चुनावी माहौल और दिलचस्प ट्विस्ट के साथ दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर रहा है।

भारतीय ओटीटी दर्शकों के दिलों में गहराई से बस चुके ‘सचिव जी’ यानी जितेन्द्र कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे ‘पंचायत सीजन 4’ के साथ वापसी कर रहे हैं और इस सीजन को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। जितेन्द्र कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने चर्चित नाम ‘जीतू भैया’, अपने करियर की शुरुआत और ‘पंचायत’ व ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसी वेब सीरीज के असर पर खुलकर बात की।

यूट्यूब से शुरू हुआ था सफर

जितेन्द्र कुमार का एक्टिंग करियर यूट्यूब से शुरू हुआ था। TVF यानी ‘द वायरल फीवर’ के स्केच वीडियो में नजर आने वाले जीतू ने उस वक्त से ही दर्शकों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया, “हमारे यूट्यूब वीडियोज ने ऑडियंस बिल्ड करने में अहम भूमिका निभाई। यही ऑडियंस बाद में कोटा फैक्ट्री और पंचायत जैसी सीरीज को भी सपोर्ट करने आई। उस वक्त ज़्यादातर दर्शक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स या कॉलेज के स्टूडेंट्स होते थे, जो हमारे काम को ध्यान से फॉलो करते थे।”

‘पंचायत’ बनी हर घर की पसंद

‘पंचायत’ एक ऐसा शो बन गया है जिसे लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह शो न सिर्फ छोटे शहरों की कहानियों को दिखाता है, बल्कि गांव की सादगी, समस्याएं और वहां की राजनीति को भी बड़ी सहजता से पेश करता है। जितेन्द्र ने इस पर कहा, “जब ‘पंचायत’ आई, तो यह हर घर में देखा जाने लगा। आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस शो के किरदारों से खुद को जोड़ पाते हैं। मुझे लगता है कि एक एक्टर के लिए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती कि उसका काम सबकी जुबान पर हो।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे आज भी याद है जब ‘पंचायत’ का पहला सीजन आया था, तब मुझे कई परिवारों से मैसेज आए कि पूरा घर मिलकर शो देख रहा है।

gumlet.assettype

“जीतू भैया” नाम से कैसे हुई पहचान?

जितेन्द्र कुमार को वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ से बड़ी पहचान मिली। इस शो में उन्होंने जो किरदार निभाया – एक समझदार, शांत और मार्गदर्शक शिक्षक का – वो जीतू भैया बन गया। धीरे-धीरे ये नाम ही उनकी पहचान बन गया। इस टैग को लेकर जितेन्द्र ने कहा, “जो कैरेक्टर कोटा फैक्ट्री में निभाया था, उसका नाम जीतू भैया रखा गया और वही नाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया। जब शुरुआती दिनों में लोग मेरे किरदारों को नाम देते थे, तो वो सोचते थे कि ‘जीतू’ एक ऐसा नाम है जो जल्दी जुबान पर चढ़ता है और घरेलू लगता है। शायद यही वजह है कि लोग इस नाम से कनेक्ट कर गए और अब मैं उनके लिए जीतू भैया ही बन गया हूं।”

कोटा फैक्ट्री और पंचायत ने दी क्रिएटिव पहचान

अपने करियर के सफर पर बात करते हुए जितेन्द्र ने ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘पंचायत’ को खास बताया। उन्होंने कहा कि ये दोनों शो उन्हें वो प्लेटफॉर्म और क्रिएटिव स्पेस देने में कामयाब रहे जिसकी उन्हें तलाश थी। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से ऐसे रोल करना चाहता था जो मेरी सोच और मेरी क्रिएटिव इच्छा के साथ मेल खाते हों। कोटा फैक्ट्री और पंचायत जैसे प्रोजेक्ट्स ने मुझे वह मौका दिया। इनकी कहानी, किरदार और सिचुएशन सब कुछ असली लगता है। मैं इनसे खुद को जोड़ पाता हूं और मुझे लगता है कि दर्शक भी इसी वजह से इन्हें पसंद करते हैं।”

gumlet.assettype

पंचायत सीजन 4 का क्या होगा खास?

अब ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 24 जून को रिलीज होने वाला है और इसमें दर्शकों को एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा – चुनावी माहौल। छोटे गांव की सियासत और उसमें सचिव जी की भूमिका अब और भी दिलचस्प होने वाली है।

इस सीजन में वही पुराने लेकिन फेवरेट चेहरे नजर आएंगे – जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा।

इस बार की कहानी एक चुनाव के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी जहां सचिव जी और प्रधान जी को सियासी चालबाजियों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही इस सीजन में रिश्तों की गहराई, गांव की राजनीति, और कुछ नए किरदारों की एंट्री भी देखने को मिल सकती है।

gumlet.assettype

छोटे शहरों से बड़े सपनों तक

जितेन्द्र कुमार की जर्नी एक छोटे शहर से निकलकर पूरे देश के घरों तक पहुंचने की कहानी है। इंजीनियरिंग से एक्टिंग की तरफ उनका रुख, यूट्यूब पर स्ट्रगल, फिर ओटीटी पर स्टारडम – ये सब इस बात का प्रमाण है कि असली टैलेंट और ईमानदार कहानी कहने की चाह हो तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।

फैंस में है जबरदस्त एक्साइटमेंट

अब जब पंचायत का नया सीजन बस रिलीज़ होने ही वाला है, फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि सचिव जी इस बार क्या नया करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी #Panchayat4 ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।