वो कहते है न की एक सफल शो के पीछे उस शो को बेइंतहा चाहने वाले फैंस का हाथ होता हैं। ऐसी ही शो का जिक्र हम आज अपने इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं। जहां इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं। देश में ‘मनन’ के फैंस अब ख़ुशी मना सकते हैं की उनकी सबसे मनपसंद ऑनस्क्रीन जोड़ी वापस आ चुकी हैं। VOOT ने अपने सबसे चहेते युथ फिक्शन शो ‘KAISI YEH YAARIAAN’ अपने चौथे सीजन के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्यार,रोमांस, ड्रामा,दोस्ती और भी बहुत सारे इमोशन के साथ ‘कैसी ये यारियां’ अपने चौथे सीजन के साथ 2 दिसंबर से अपने फैंस का वही प्यार पाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वही शो के लांच इवेंट के दौरान शो के लीड कास्ट पार्थ समथान और निति टेलर से हमारी ख़ास बात-चित हुई। इस दौरान दोनों ही स्टार कास्ट ने शो से सम्बंधित कई राज भी खोले।
पहला ऐसा शो हैं ‘KAISI YEH YAARIAAN’ जो फैंस के डिमांड पर वापस आ रहा हैं। इतना प्यार देख कैसा महसूस कर रहे है?
इस सवाल के जवाब पर निति टेलर और पार्थ समथान ने कहा की ‘काफी अच्छा महसूस कर रहे है की फैंस की वजह से यह शो वापस आ रहा हैं। तो अभी उनको कैसा लगेगा। कही उनके वजह से सीजन 5 तो वापस नहीं आ जाएगा। जब हमने सीजन 2 कम्पलीट किया तो फैंस की वजह से सीजन 3 आया। फिर चार साल में इतना दबाव बनाया गया VOOT पर चैनल पर,और आखिरकार उन्हें वापस चौथे सीजन के साथ आना ही पड़ा। इतना सारा जब प्यार मिलता हैं न तो हमलोग ऐसे हो जाते हैं की ये शो इस वजह से वापस आ रहा हैं क्यों की फैंस चाहते हैं। तो हमारे लिए बहुत ही बड़ी चीज हैं’।
सेट पर नदिनी और माणिक की बॉन्डिंग कैसी हैं?
इसके जवाब में स्टार कास्ट ने कहा की ‘हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी रही हैं। इस नए सीजन में हमारी बॉन्डिंग और भी ज्यादा मजबूत हो गयी हैं। क्यों की हमारा पहली बार आउट डोर शूट हुआ हैं। पहली बार हमने अपनी सीरीज को गोवा में शूट किया हैं। तो बहुत मजा आया हैं। निति ने कहा की ‘गोवा में पार्थ समथान काफी सारे जगहों को जानते थे। तो वो मेरे गाइड बनकर मुझे घुमा रहे थे। और पार्थ खाने के काफी शौक़ीन हैं,तो वो मुझे बताते थे की यहां खाते है,वहां खाते हैं। तो मुझे भी बहुत मजा आ रहा था। पहले भी हमारी दोस्ती काफी मजबूत थी। लेकिन इस सीजन के साथ हमारी दोस्ती और भी ज्यादा गहरी हो गयी हैं’। वही पार्थ ने कहा की गोवा में शूट कर के काफी मजा आया। एक तरह से सोने पर सुहागा था। आपको पैसे भी मिल रहे हैं। और आपको उस पैसे को खर्च करने के लिए परफेक्ट जगह भी मिल रही हैं। तो इस चीज को हमने खूब एन्जॉय किया था।
पिछले सीजन में दर्शक सब कुछ देख चुके हैं। माणिक और नंदिनी के बीच का प्यार,झगड़ा,दोस्ती। इस सीजन में दर्शकों को क्या नया मिलने वाला हैं?
इस सीजन को बहुत अच्छे पैमाने पर शूट किया गया हैं। बाकी के तीन सीजन के मुताबिक़ इस सीजन में काफी ज्यादा मेहनत किया गया हैं। तो इस सीजन में काफी कुछ देखने को मिलेगा। इस सीजन में फ्रेश,नए,ओरिजिनल गाने भी हैं। इस सीजन में माणिक और नंदिनी आज के दौर में रिलेशनशिप में जो स्ट्रेस हैं जो टकराव हैं। आज के समय पर लिवइन,मैरेज और रिलेशनशिप आपके लिए इम्पोर्टेन्ट हैं या फिर करियर आपके लिए इम्पोर्टेन्ट हैं।आप कितना एफर्ट लगा रहे हो? आप किसको ज्यादा इम्पोर्टेंस दे रहे हो? जिसके कारन कई बार मिस कम्युनिकेशन भी होती हैं,जो कपल्स के बीच आज के ज़िन्दगी में हमेशा होती हैं। इस मिस कम्युनिकेशन में आप समझते हो की दूसरा इंसान आपको समझता नहीं हैं। तो वो सारी चीजे सारी मिसअंडरस्टैंडिंग आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगी। जो बाकी के सीजन से कुछ हटकर हैं।
कॉलेज से करियर तक का पार्थ समथान का एक्सपीरियंस कैसा रहा था ? और अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं? कैसा फील हो रहा हैं?
कॉलेज को तो मैं आज भी बहुत मिस करता हूं। कॉलेज के दिन मेरे लिए गोल्डन डेज की तरह थे। जब आप कॉलेज में होते हो तो आपको एहसास नहीं होता हैं। और ये सबसे बेस्ट पार्ट होता हैं, और जब आप कॉलेज से पास आउट हो जाते हो तब आपकी ज़िन्दगी की जो असलियत सामने आती हैं,आपका स्ट्रगल,आपका काम, स्ट्रेस,जिम्मेदारियां जब आती हैं तब ऐसा लगता हैं यार अपने कॉलेज के दिन ही अच्छे थे। दोस्तों के साथ चिल मारना। क्यों खत्म हो गए वो दिन। तो मेरे कॉलेज के दिन तो बहुत मजेदार थे,और आज भी मैं उन दिनों को काफी मिस करता हूं। इसके साथ ही मैं अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। मेरी रीसेंट फिल्म का नाम हैं ‘घुड़चढ़ी’ जो संजय दत्त सर और रबीना टंडन मैम के साथ हैं। काफी मजा आया यह मूवी करते हुए। ये एक कॉमेडी फिल्म हैं। एक अलग ही टिपिकल फॅमिली फिल्म है जो आपको बहुत हसाएंगी। मैं इस मूवी के लिए एक और बात को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं। क्यों की ये मेरे रोमांस अवतार से निकलकर कुछ एक इंट्रेस्टिंग कॉमेडी करना एक टास्क हैं। क्यों की किसी को हसाना आसान बात नहीं हैं। तो एक तरह से यह मेरे लिए चैलेंज हैं।
अपने फैंस को एक आखिरी सन्देश क्या देना चाहेंगे?
#MaNan के लिए हमें जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए में ढेरों आभारी हूं। इस सीजन में भी आपको प्यार, ड्रामा, जुनून और दोस्ती कही अधिक होंगी और मैं दर्शकों से यही गुजारिश करना चाहूंगी की इस सीजन को भी वैसे ही प्यार दे जैसे की अब तक के सीजन को मिले हैं। मुझे उम्मीद है कि इस सीजन में भी वही प्यार और उत्साह बरसेगा, जो शो को हमेशा से मिलता रहा है। तो ‘कैसी ये यारियां’ का ये चौथा सीजन हर शुक्रवार VOOT पर जरूर देखिए।