बॉलीवुड से दुरी बनाने के बाद भी कांस में कैसे जलवे बिखेरती हैं ऐश्वर्या? सफलता के पीछे की दिलचस्प है स्टोरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड से दुरी बनाने के बाद भी कांस में कैसे जलवे बिखेरती हैं ऐश्वर्या? सफलता के पीछे की दिलचस्प है स्टोरी

कांस फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा मंच जहां आप अपनी टैलेंट और अपनी खूबसूरती को दर्शातें हैं। कांस में

कांस फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा मंच जहां आप अपनी टैलेंट और अपनी खूबसूरती को दर्शातें हैं।  कांस में हिस्सा लेना हर एक्टर एक्ट्रेस का एक ख्वाब होता हैं।वही कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत से अब कई नए अदाकार अपनी खूबसूरती और टैलेंट को रिप्रेजेंट करने के लिए जाते हैं।  लेकिन इस फेस्टिवल में कई नाम ऐसे भी जुड़े हैं जिन्हे हम कहे तो सिर्फ इसी फेस्टिवल में या कहे तो शायद ही कोई उन्हें इस फेस्टिवल से रिप्लेस कर सकता हैं।  जी हाँ हम यहां किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड की डीवा और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय की कर रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा हैं की बॉलीवुड में फ़िल्में नहीं करने बाद भी ऐश्वर्या कांस का हिस्सा कैसे बनी रहती हैं।  अगर नहीं जानते तो चलिए आज हम आपके साथ ये इंट्रेस्टिंग स्टोरी शेयर करने जा रहे हैं। 
1652944975 screenshot 1हर साल कांस में हिस्सा लेती हैं ऐश्वर्या राय 
दरअसल आज की तारीख में न जाने कितने नए भारतीय चेहरे कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करते हुए नजर आते हैं। हालांकि इस बात में बिल्कुल भी दो राय नहीं है कि इस फिल्म फेस्टिवल की कम से कम भारत से तो पोस्टर गर्ल सिर्फ और सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन ही रहने वाली हैं। हालांकि इन सबके बीच हर किसी के जेहन में एक सवाल तो जरूर ही आता होगा की भला बिना किसी फिल्म में काम किए हुए हर साल ऐश्वर्या कान्स का हिस्सा कैसे बन जाती हैं।  
1652944998 aish
फेस्टिवल में चर्चित चेहरे को दिया जाता हैं  न्योता 
तो जैसा की कांस फिल्म फेस्टिवल के नाम से ही पता चलता हैं की ये मूवी फेस्टिवल है, इस इवेंट में आने वाले ज्यादातर लोग इसी वजह से इसका हिस्सा भी बन जाते हैं। कोई तो यहां अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए आता है, तो वहीं कोई जूरी बनकर या फिर मूवी कॉम्पिटिशन में हिस्सा बनने के लिए यहां आता है।  वही इस फेस्टिवल में जाने-माने या कहे तो चर्चित चेहरे को ही इन्वाइट किया जाता हैं।  
1652945459 aishwarya rai cannes first look main
हर साल कांस का हिस्सा कैसे बनती हैं ऐश्वर्या 
1652945348 pic
साल 2003 में ऐश्वर्या राय बच्चन सबसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थी। अलग-अलग कारणों से वो अबतक इसका हिस्सा बनी हुई है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वो जिस वजह से कान्स में बतौर गेस्ट पहुंच रही हैं उसका फिल्मों से कोई भी लेना देना नहीं है। दरअसल Loreal और Chopard के संग कांस फिल्म फेस्टिवल की करीब 25 साल से भी ज्यादा से पार्टनरशिप है। ऐसे में लोरियाल की ब्रैंड एम्बैसडर होने के कारण ऐश्वर्या राय बच्चन को   हर साल उन्हें इस फेस्टिवल का न्योता मिलता है, और रेड कारपेट पर वो इस ब्रैंड को रिप्रेजेंट करती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।