राकेश बापट और शमिता शेट्टी के रिश्ते पर रूमर्स का कैसा पड़ता है असर?, एक्ट्रेस ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राकेश बापट और शमिता शेट्टी के रिश्ते पर रूमर्स का कैसा पड़ता है असर?, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद कई मौकों पर शमिता और राकेश साथ नजर आए। शादी

बिग बॉस हर साल कई जोड़ियां बना देता है। इनमे से कुछ रिश्ते टिकते है तो कुछ वक़्त के साथ कमजोर हो जाते है। ऐसे में इस बार बिग बॉस ओटीटी में भी नए रिश्तो की शुरुवात हुई। इनमे ही एक जोड़ी थी राकेश बापट और शमिता शेट्टी की जिसने सभी का ध्यान खींचा। लोगों को ये दोनों साथ में इतने प्यारे लगे कि इस कपल को बिग बॉस सीजन 15 में भी लाया गया। 
1653894147 raqesh bapat shamita shetty
दोनों की प्यार भरी बातें और रोमांटिक अंदाज छोटे पर्दे पर खूब पसंद किए गए। बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान ही इस बात पर मुहर लग गई थी कि राकेश बापट और शमिता शेट्टी का ये रिश्ता शो के बाहर भी जारी रहने वाला है और इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों शादी कर लें।
1653893751 shamita raqesh e
बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद कई मौकों पर शमिता और राकेश साथ नजर आए। शादी की खबरों के बीच दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आती रहीं। ऐसे में जब शमिता शेट्टी से पूछा गया कि इतनी ज्यादा रूमर्स क्या उनके रिश्ते को एफेक्ट करती है? तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘दुर्भाग्य से मेरे रिश्ते से जुड़ी हर चीज बाहर आती रही है क्योंकि हम कुछ वक्त के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर थे।’
1653893765 355 shamita shetty latest hot and spicy photos
शमिता शेट्टी ने कहा, ‘हमने कुछ फैन फॉलोइंग बढ़ाई और लोगों को हमें साथ में देखना बहुत पसंद है। लेकिन हां, ये बहुत मुश्किल है। जब दो लोग रिश्ते में होते हैं तो दोनों पर काफी दबाव होता है, क्योंकि आपको लगता है कि आप पूरे वक्त अपने आप को एक्सप्लेन कर रहे हैं। बहुत जज किया जाता है और ट्रोल किया जाता है जिसका सामना परिवार को भी करना पड़ता है। मैं उसके परिवार के लिए लड़ रही होती हूं, और मुझे ये पसंद नहीं। ये चीजें अवॉइड की जानी चाहिए।’
शमिता शेट्टी ने कहा कि वह दुआ करती हैं कि लोग इस बात को समझें कि हर किसी के पास एक दिल है और ‘बिलो द बेल्ट’ हिट ना करें। शमिता ने कहा, ‘मैं और राकेश बहुत कॉन्शियस होकर कोशिश करते हैं कि ये चीजें हमें प्रभावित नहीं करें। एक रिश्ता सिर्फ दो लोगों के बारे में होता है। इसका बाकी दुनिया से लेना देना नहीं होना चाहिए कि वो आपके बारे में क्या सोचते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।