रणबीर कपूर ने कैसे पाया शमशेरा में डबल रोल, एक्टर ने खुद सुनाई मेकर्स को मनाने की कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर ने कैसे पाया शमशेरा में डबल रोल, एक्टर ने खुद सुनाई मेकर्स को मनाने की कहानी

रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को रिलीज होगी। हालांकि उसका ट्रेलर

बॉलीवुड के चॉकलेट
बॉय रणबीर कपूर पूरे चार साल बाद बिग स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। वापसी के
साथ ही एक्टर एक नहीं बल्कि इस साल दो फिल्मों में नजर आने वाले हैं। रणबीर की
दोनों फिल्में 45 दिनों के अंतराल में रिलीज होगी। जहां अभी तक अभिनेता अपनी फिल्म
ब्रह्मास्त्र को लेकर
सुर्खियों में बने हुए थे, वहीं अब उनकी फिल्म शमशेरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
जिसने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को काफी बढ़ा दिया है। इसी बीच शमशेरा के ट्रेलर
लॉन्च के मौके पर रणबीर ने फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया। इसके साथ ही
उन्होंने इस बात से पर्दा उठा दिया कि उनको इस फिल्म के लिए कैसे अप्रोच किया गया
था।

शमशेरा में डबल रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर

1656139267 289409616 494993945716730 6235675865664266763 n

रणबीर कपूर इस समय अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। फिल्म संजू के
बाद वह शमशेरा के साथ फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। शमशेरा अगले महीने
22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे
लेकर दर्शकों को मिले-जुले रिएक्शन आ रहे है। वहीं ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्टर
ने शमशेरा में अपने कैरेक्टर से पर्दा जरुर उठा दिया है। उन्होंने बताया कि वह
फिल्म में डबल रोल करते दिखने वाले है।

रणबीर को ऑफर नहीं हुआ था डबल रोल

1656139448 289622548 128181886340217 3533839459478534666 n

हालांकि रणबीर ने ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में इस बात का भी खुलासा किया कि
उन्हें पहले बेटे का ही रोल ऑफर हुआ था। शुरुआत में उन्हें डबल रोल ऑफर नहीं किया
गया था। एक्टर ने बताया कि
जब फिल्म मुझे
सुनाई गई थी तब मुझे बिलकुल भी डबल रोल ऑफर नहीं किया गया था। लेकिन जब मैंने
कहानी सुनी
, तब आदित्य चोपड़ा और करण
मल्होत्रा को मैंने तुरंत रिस्पॉन्स दिया कि मुझे पिता का भी किरदार निभाने दें
क्योंकि वह वाकई में बढ़िया रोल था।

रणबीर को कैसे मिला शमशेरा का रोल

1656139389 289985819 1089354325022093 6247485653371276871 n

रणबीर ने आगे कहा, ‘पिता वाला पार्ट काफी इंट्रस्टिंग था, जो ऐक्टर के लिए बेहद खास था। फिर तो मुझे आदि और करण को कन्वेंस करना था।
मेरे ख्याल से करण इसके बाद मेरा कुछ लुक टेस्ट लिया था और फिर वह मान गए थे।
इसलिए मुझे शुरू में तो ये रोल मिला नहीं लेकिन एक एक्टर होने के नाते मुझे वह
किरदार बहुत पसंद आया। मेरे जैसे एक्टर के लिए दो खास किरदारों को निभाना और
इन्हें अलग रखना
, काफी चैलेंजिंग रहा। लेकिन इसमें बड़ा मजा आया।

क्या है शमशेरा की कहानी

1656139432 289996532 745688576580032 3518255141226005974 n

निर्देशक करण मल्होत्रा की फिल्म शमशेरा 19वीं सदी के भारत में बसे गांव काजा की कहानी पर आधारित
है। फिल्म
शमशेरामें रणबीर कपूर का किरदार
एक डकैत का है। मूवी में रणबीर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर अहम रोल में नजर
आने वाले हैं। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।