बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स की जब बात होती है तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सबकी जुबान पर आ जाता है। इन दोनों की लव स्टोरी पर पूरी दुनिया की नज़रे टिकी हुई थीं। जब भी ये दोनों साथ में स्पॉट होते थे तो फैंस के दिल धड़कने लगते थे। वहीं, इनकी शादी की खबर सुन कपल के फैंस खुशी से झूम उठे थे। हर कोई इनको साथ फेरे लेते देखने के लिए बेताब था। ऐसे में सब ये जानना चाहते हैं कि इन दोनों स्टार्स का अब अपने ससुराल वालों के साथ कैसा रिश्ता है।
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, दोनों ही स्टार्स अपने ससुराल वालों की काफी रिस्पेक्ट करते हैं। इतना ही नहीं कियारा अपने ससुराल वालों की लाडली हैं और हाल ही में खुद उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी सास यानी कि सिद्धार्थ की मां को इम्प्रेस किया था। कियारा ने रिवील किया कि जब उनकी सास उनके साथ रहने आईं तो उन्होंने क्या ट्रिक अपनाई थी। अब कियारा आडवाणी की बात सुनकर उनकी सास भी जरूर हैरान होंगी।
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कियारा से पूछा गया कि क्या उनकी शादी में पानी पुरी का स्टॉल लगा था? तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “हां बिल्कुल। मेरी सास जो हैं, उनको पानी पुरी इतना पसंद है। वो अभी हमारे साथ रह रही हैं। मुंबई आई हैं दिल्ली से, तो उनके पहले दिन मुझे पता है कि उनको पानी पुरी कितना पसंद है। इसलिए मैंने कहा कि आज घर में हम पानी पुरी बनाएंगे। जो मस्का लगाया न मैंने। मुझे पता था कि वो मुझे एक अलग ही लैवल का प्यार करेंगी इसके बाद। वो बहुत खुश थीं उस दिन।”
आपको बता दें, इससे पहले सिद्धार्थ को लेकर भी कियारा ने कहा था, “घर 2 लोगों से बनता है और मैं बहुत खुश किस्मत हूं कि जो मेरे साथी हैं, जिन्हें मैंने चुना जिंदगी भर साथ रहने के लिए, मेरे जो पति हैं वो मेरे बेस्टफ्रेंड भी हैं। मेरे लिए वो सब कुछ हैं। वो मेरा घर हैं। हम कहीं भी हों, चाहे कहीं भी, मेरे लिए वही मेरा घर हैं।”
कियारा की हाल ही में फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई है जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते फिल्म ने 50 करोड़ कमा लिए हैं। अब एक्ट्रेस की इन बातों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी मां का दिल जीतने के साथ-साथ फैंस का भी दिल जीत लिए है। हर कोई उनसे इम्प्रेस नज़र आ रहा है और तारीफों के पुल बांध रहा है।