बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को उत्तराखंड के देहरादून के पास एक गांव में हुआ था। जुबिन के जन्म के बाद उनका पूरा परिवार गांव से देहरादून शहर में शिफ्ट हो गया था। जुबिन ने देहरादून के सेंट जोसेफ एकेडमी से शुरुआती शिक्षा प्राप्त की थी।वहां म्यूजिक क्लास ना होने की वजह से जुबिन ने वेलहम्स बॉयज स्कूल में एडमिशन ले लिया था।
उनके स्कूल में स्पेशल क्लास होती थी, स्कूल से ही उन्होंने म्यूजिक सीखा था और फिर म्यूजिक में अपना करियर बनाने के लिए साल 2007 में मुंबई में आए। मुंबई में जुबिन का मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन हुआ जहा से उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शिक्षा प्राप्त की और करियर में आगे बढ़ने की ठानी।
साल 2011 में जुबिन ने म्यूजिक टैलेंट शो X-Factor में हिस्सा लिया। जहा टॉप 25 में पहुंचने के बाद शो के जज सोनू निगम को वो इम्प्रेस नहीं कर पाए, इस राउंड में उन्होंने अंजना-अंजनी का गाना तुझे भुला दिए गया था। हलाकि इस राउंड में उन्हें वोट्स ज्यादा मिले जिसके बाद उन्हें नेक्स्ट राउंड में भेज दिया गया।
इसी के साथ जुबिन साल 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल के गाने ‘एक मुलाकात’ को गाकर पॉपुलर हो गए थे। जिसके बाद लगातार जुबिन बुलंदियों को छूटे रहे और कभी नहीं रुके जिसके बाद उनके एक एक गाने जैसे ‘तुझे कितना चाहे और हम’, ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘रातां लंबियां’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जुबिन को सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी कई ऑफर मिले है लेकिन उनका कहना है कि उन्हें एक्टिंग में मजा नहीं आता कई ऑफर मिलने के बाद भी उन्होंने एक्टिंग में पार्ट नहीं लिया।