कैसे BC Aunty Snehil Dixit Mehra बनीं सोशल मिडिया सेंसेशन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैसे BC Aunty Snehil Dixit Mehra बनीं सोशल मिडिया सेंसेशन?

स्नेहिल दीक्षित मेहरा: लॉकडाउन की स्टार

Bc Aunty यानि भेरी क्यूट नाम से फमौस स्नेहिल दीक्षित कई चीजों के लिए जानी जाती है। कहा जाता है कि दिल संभल जा ज़रा, मेरे पापा हीरो हीरालाल जैसे वीडियो के लिए जानी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें स्नेहिल दीक्षित ने ALT बालाजी की वेब सीरीज अपहरण में भी नज़र आ चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी स्नेहिल दीक्षित मेहरा की वीडियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था

लॉकडाउन में इस वायरल वीडियो के चलते आज स्नेहिल दीक्षित मेहरा एक सोशल मिडिया स्टार बन गई हैं। आज कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर स्नेहिल दीक्षित डालती हैं, तो उस वीडियो को लाखों लोग पसंद और कमेंट्स करते हैं।

अपनी कॉमेडी से दर्शकों मनोरंजन करने वाली स्नेहिल दीक्षित को इंटरनेट की दुनिया में ‘बीसी आंटी’ के नाम से जाना जाता है। सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अपनी झलक दिखा चुकीं स्नेहिल अब सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे’ में नजर आ रही हैं।आपको बता दें, अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर स्नेहिल एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरीन राइटर भी हैं, खास बातचीत में स्नेहिल ने खुद के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में कुछ सीन का निर्देशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।