फिल्म पुष्पा मे अल्लू अर्जुन को कैसे आया कंधा झुकाकर चलने की मजेदार आईडिया?, एक्टर ने बताया किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म पुष्पा मे अल्लू अर्जुन को कैसे आया कंधा झुकाकर चलने की मजेदार आईडिया?, एक्टर ने बताया किस्सा

फिल्म पुष्पा में सबसे अलग और सबसे ख़ास था एक्टर का चलने का स्टाइल। इसे भी खूब कॉपी

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन अब बॉलीवुड स्टार्स पर भी भारी पड़ती नज़र आ रहे है। एक्टर फिल्म पुष्पा के बाद से खूब सुर्खियों में है। उन्होंने इस फिल्म के ज़रिये साउथ के साथ- साथ हिंदी सिनेमा पर भी अपना जलवा बिखेर दिया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा दर्शको को खूब पसंद आई। इस फिल्म के डायलॉग्स सबकी जुबान पर चढ़े रहे। फिल्म के गाने, अल्लू अर्जुन का स्टाइल सब कुछ इतना पॉप्युलर हुआ कि लोग एक्टर के दीवाने हो गए। 
लेकिन इस फिल्म में सबसे अलग और सबसे ख़ास था एक्टर का चलने का स्टाइल। इसे भी खूब कॉपी किया गया। श्रीवल्ली गाने में इसे डांस स्टेप के फॉर्म में भी डालने की कोशिश की गई है। अब रीसेंटली अल्लू अर्जुन ने खुलासा किया है कि पुष्पा में उनका यह सिग्नेचर वॉक आया कैसे।
1658140126 allu arjun 3
अल्लू अर्जुन पुष्पा फिल्म के बाद से हिंदी दर्शकों के बीच भी जबरदस्त पॉप्युलर हो गए हैं। उनकी यह मूवी फुल एंटरटेनर थी और इसने बंपर कमाई भी की। अल्लू अर्जुन ने रीसेंटली फिल्म में अपनी वॉक को लेकर मजेदार खुलासा किया। अल्लू अर्जुन ने बताया, डायरेक्टर सुकुमार जी बोले, मुझे नहीं पता तुम कुछ भी करो लेकिन हर कोई तुम्हारी तरह चलना चाहिए। बाद में कंधा झुकाकर चलने का आइडिया आया क्योंकि इसे कॉपी करना आसान था। 
1658140343 family tension for allu arjun
जैसा सुकुमार ने चाहा वैसा हुआ भी। श्रीवल्ली गाने से ही अल्लू अर्जुन के चलने की स्टाइल को कॉपी किया जाने लगा। लोगों ने इस पर जमकर रील्स बनाए और यह गाने का हुक स्टेप बन गया। श्रीवल्ली गाने का चप्पल वाला स्टेप तो कई क्रिकेटर्स ने भी कॉपी किया। 
1658140093 pushpa trailer
वहीं ‘झुकेगा नहीं साला’ डायलॉग और हाथ वाला ऐक्शन शायद ही कोई बचा हो जिसने कॉपी करने की कोशिश न की है। अब दर्शकों को पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स हैं कि अल्लू अर्जुन ने पार्ट 2 के लिए अपनी फीस काफी बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।