Houseful 5 का नया गाना The Phoogdi Dance हुआ रिलीज, Nana Patekar ने लूटी लाइम लाइट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Houseful 5 का नया गाना The Phoogdi Dance हुआ रिलीज, Nana Patekar ने लूटी लाइम लाइट

नाना पाटेकर के अनोखे अंदाज में ‘फुगड़ी डांस’ ने मचाया धमाल

हाउसफुल 5′ का गाना ‘द फुगड़ी डांस’ रिलीज हुआ, जिसमें नाना पाटेकर ने अपनी अनोखी स्टाइल से सबका ध्यान खींचा। गाने का संगीत तनिष्क बागची और क्रेटेक्स ने मिलकर बनाया है, और यह महाराष्ट्र के लोक नृत्य पर आधारित है। यह गाना फिल्म के बाकी गानों जैसे ‘लाल परी’, ‘दिल ए नादान’ और ‘कयामत’ से काफी अलग है। नया गाना सुनने में काफी मजेदार और जोश से भरपूर है।

गाने में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह फिल्म के हर कलाकार को अपने अंदाज में ‘फुगड़ी डांस’ करते हुए दिखाते हैं। इस गाने को मशहूर डीजे, संगीत निर्माता और सिंगर क्रेटेक्स ने गाया है। इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने क्रेटेक्स के साथ मिलकर तैयार किया है।

बता दें कि ‘फुगड़ी डांस’ महाराष्ट्र का एक पारंपरिक लोक नृत्य है। यह अलग-अलग संस्कृतियों में किया जाता है। इसमें महिलाएं गोलाकार खड़ी होकर घूमते हुए डांस करती हैं।

इस गाने में काफी समय बाद नाना पाटेकर को एक मजेदार और अलग अंदाज में देखा गया है। वह अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ मस्ती भरे डांस से सभी को हंसाते दिख रहे हैं।

gumlet.assettype

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख, तीनों रंजीत की 69 अरब पाउंड की वसीयत के लिए आपस में भिड़ते नजर आए। कहानी में मोड़ तब आता है, जब रंजीत का मर्डर हो जाता है। यहां फिल्म सिर्फ कॉमेडी नहीं रहती, बल्कि यह एक मजेदार मर्डर मिस्ट्री बन जाती है। इसमें बहुत सारे ऐसे सीन और डायलॉग हैं, जो बॉलीवुड की पुरानी और मशहूर फिल्मों की याद दिलाते हैं। उदाहरण के लिए, जैकी श्रॉफ एक सीन में कहते हैं, ‘छोटी बच्ची है क्या?’, यह डायलॉग असल में उनके बेटे टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ का मशहूर डायलॉग है।

gumlet.assettype

‘हाउसफुल 5’ फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी हैं, जो इससे पहले ‘दोस्ताना’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं।

इस फिल्म की कहानी साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता भी हैं।

फिल्म में 19 कलाकारों की बड़ी स्टारकास्ट है, जिनका किरदार अपनी अलग मस्ती और अंदाज लेकर आएगा।

फिल्म के स्टारकास्ट में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कलाकार हैं। हाउसफुल 5 6 जून को दुनिया भर में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।