Housefull 5 का Out हुआ Teaser, हंस-हंसकर लोटपोट हुए फैंस, जानें होगी रिलीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Housefull 5 का Out हुआ Teaser, हंस-हंसकर लोटपोट हुए फैंस, जानें होगी रिलीज

अक्षय कुमार की मस्ती और सस्पेंस से भरी ‘हाउसफुल 5’

‘हाउसफुल 5’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का जबरदस्त मेल है। अक्षय कुमार, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी। दर्शकों को हंसाने और थ्रिलर का आनंद देने वाली इस फिल्म का टीजर बेहद दिलचस्प है।

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी में से एक ‘हाउसफुल’ के पांचवे पार्ट का टीजर आखिरकार सामने आ गया है। अक्षय कुमार एक बार फिर अपने मस्ती भरे अंदाज़ में लौटे हैं और इस बार हंसी के साथ-साथ सस्पेंस और कॉमेडी का भी जबरदस्त मेल दर्शकों को देखने को मिलेगा। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प नजर आ रहा है, जिसमें कॉमेडी के साथ एक मर्डर मिस्ट्री भी शामिल है।

मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी

‘हाउसफुल 5’ के टीजर में फिल्म की कहानी की एक झलक दिखाई गई है, जो इस बार कॉमेडी के साथ एक थ्रिलर ट्विस्ट लेकर आ रही है। कहानी एक क्रूज़ पर सेट है, जहां एक मर्डर हो जाता है और सभी किरदार शक के घेरे में आ जाते हैं। इस केस की तहकीकात दो पुलिस अफसर करते नजर आएंगे संजय दत्त और जैकी श्रॉफ। एक रहस्यमयी मास्क मैन मर्डर करता है, लेकिन उसकी पहचान फिल्म रिलीज के बाद ही सामने आएगी। इस तरह की कॉमेडी के साथ सस्पेंस का अंदाज़ इससे पहले फिल्म ‘भागम भाग’ में देखा जा चुका है और अब ‘हाउसफुल 5’ में कुछ वैसा ही मजेदार तड़का लगाया गया है।

housefull 5 2Neha Kakkar ने मेलबर्न Concert में बहाए जूठे थे आंसू, Event Planner ने किए चौंकाने वाले खुलासे

18 सितारों से सजी है फिल्म

‘हाउसफुल 5’ में इस बार अब तक का सबसे बड़ा स्टारकास्ट देखने को मिलेगा। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी तो होगी ही, साथ ही जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, निकेतन धीर, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या, रंजीत, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे कई कलाकार भी नज़र आएंगे। इतने बड़े कलाकारों को एक ही फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव होने वाला है।

housefull 5 3

कब होगी रिलीज

‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट पहले ही घोषित की जा चुकी है। यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी यह फिल्म बड़े पैमाने पर और भारी भरकम बजट में तैयार की गई है। टीजर के रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। अब देखना होगा कि ये कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री का मेल दर्शकों को कितना पसंद आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।