अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। साथ

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। साथ ही इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचा दी है। फैंस को ट्रेलर में कॉमेडी, हॉरर और ड्रामे का शानदार डोज मिल रहा है। 
1569579702 01
ट्रेलर को भारत के साथ साथ  यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में भी रिलीज़ किया गया है। ट्रेलर में अक्षय के अंदाज ने फैंस को ‘भूल भुलैया’ की याद दिला दी। फिल्म में अक्षय कई सारे अला अलग लुक में नजर आने वाले है जिसकी झलकी इस ट्रेलर में दिखाई दी है। 
1569579709 02
ट्रेलर आयने के बाद फैंस के लिए ये तो साफ़ हो गया है कि फिल्म में किरदारों के वर्तमान जीवन, उनके 600 साल पहले के जीवन और पुनर्जन्म की कहानी पेश की जाएगी। हाल ही में फिल्म के कई जबरदस्त पोस्टर भी रिलीज़ किये गए थे। 
1569579716 04
बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ हर किरदार डबल रोल में नजर आएंगे। साथ ही अक्षय कुमार का एक किरदार गंजा है। ये फिल्म सुपरहिट हाउस फुल सीरीज की चौथी कड़ी है। अब देखना होगा की हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है। 
1569579722 05
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे कलाकार है। फिल्म में अक्षय कुमार की जोड़ी कृति सेनन के साथ बनायीं गयी है। 
1569579776 9
ये फिल्म 2019 की दिवाली के मौके पर रिलीज़ हो रही है।  फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है। 
यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।