अक्षय की फिल्म हाउसफुल - 4 का नया पोस्टर हुआ रिलीज़, कॉमेडी - एंटरटेनमेंट - फन का ओवरडोज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय की फिल्म हाउसफुल – 4 का नया पोस्टर हुआ रिलीज़, कॉमेडी – एंटरटेनमेंट – फन का ओवरडोज़

शानदार टीज़र और करैक्टर पोस्टर के साथ फैंस को ट्रीट देने के बाद अब हाउसफुल – 4 के

शानदार टीज़र और करैक्टर पोस्टर के साथ फैंस को ट्रीट देने के बाद अब हाउसफुल – 4 के मेकर्स ने आज एक नया पोस्टर जारी किया है। इस नए पोस्टर में फिल्म की स्टार कास्ट अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सनोन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आ रहे है। 
1569489281 05
इस नए पोस्टर में स्टार कास्ट को जोड़ियों में दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सनोन जोड़ी बना रही है। अन्य दो जोड़ियों में कृति खरबंदा-बॉबी देओल और रितेश देशमुख-पूजा हेगड़े शामिल हैं। 
1569489321 02
पोस्टर के बैकग्राउंड  पर ध्यान दिया जाये तो 1419 की टीम दिखती है, जिसमे एक्टर और एक्ट्रेस एक दुसरे का हाथ थामे नजर आ रहे है। यानी इस बार फिल्म के मेकर्स कॉमेडी के साथ साथ खास सरप्राइस भी फैंस को दे सकते है। 
1569489328 01
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया और अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा ,”एक जिंदगी काफी नहीं थी तो हम वापस आ गए, पेश है हाउस ऑफ़ कॉमेडी , फन और एंटरटेनमेंट ! कल ट्रेलर आएगा।”
1569489383 cover pic
अक्षय कुमार की इस ट्रेलर रिलीज़ की घोषणा से फैंस के दिलों में दिलचस्पी और बढ़ा दी है। फिल्म हाउसफुल – 4 हिट सीरीज की चौथी कड़ी है है और इस फिल्म में बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती भी नजर आएंगे। 

इस बार फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है, जो साजिद खान के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद बाहर होने पर निर्देशक के रूप में टीम में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।