Housefull 4 - सोशल मीडिया पर छाया Bala Challenge, फैंस के वीडियोस खुद शेयर कर रहे है अक्षय कुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Housefull 4 – सोशल मीडिया पर छाया Bala Challenge, फैंस के वीडियोस खुद शेयर कर रहे है अक्षय कुमार

बता दें हाल ही में हाउसफुल-4 के दो गाने रिलीज़ हुए है जिसमे एक सांग ‘बाला’ जबरदस्त वायरल

फिल्म ‘हाउसफुल’ सीरीज  की चौथी कड़ी जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है और इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सैनन, कृति खरबंदा लीड रोल में नजर आएंगे। इन दिनों फिल्म के सभी स्टार्स प्रमोशन में लगे है और इसी सिलसिले में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बाला चैलेंज पेश किया है। 
1570612979 100
बता दें हाल ही में हाउसफुल-4 के दो गाने रिलीज़ हुए है जिसमे एक सांग ‘बाला’ जबरदस्त वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार ने बाला चैलेंज जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया, फैंस ने इससे हाथोंहाथ कैच किया।  
1570613077 04
इस चैलेंज में यूजर्स को बाला गाने का एक सिग्नेचर स्टेप करना है और उसका  वीडियो  रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर करना है। जो भी फैंस इस चैलेंज को पूरा कर रहे है उनका वीडियो अक्षय कुमार अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर रहे है।  
1570613084 101
फैंस लगातार इस चैलेंज को पूरा कर ट्विटर अपर शेयर कर रहे है और अक्षय कुमार भी अपने वादे के अनुसार इस वीडियोस को लगातार रीट्वीट कर रहे हैं। ये गाना सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी काफी पसंद आ रहा है। 

 हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना ने अक्षय कुमार को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुछ गंजे लोगों के साथ डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में आयुष्मान भी अपने साथियों के साथ फिल्म बाला का स्टेप कर रहे है। बता दें आयुष्मान खुराना की अगली आने वाली फिल्म का नाम भी बाला है। 
1570613159 1001
अक्षय कुमार हाउसफुल – 4 में बाला नाम का किरदार निभा रहे है और ये किरदार पूरी तरह गंजा है। ये फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है और इसमें 1419 के साथ आ वर्तमान समय यानी 2019 दिखाया जाएगा। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर भी फैंस को काफी पसंद आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।