बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत सिंगर्स , जिनके हॉटनेस और ग्लैमर के सामने एक्ट्रेस भी है फीकी ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत सिंगर्स , जिनके हॉटनेस और ग्लैमर के सामने एक्ट्रेस भी है फीकी !

NULL

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए जानी जाती है लेकिन आ हम आपको कुछ बॉलीवुड सिंगर्स के बारे में बता रहे है जो सुन्दरता के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है पर इन्हें पर्दे की पीछे से ही अपना करिश्मा करने में मजा आता है। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर

Kanika Kapoor7. कनिका कपूर: चिट्टियां कलाइयां, बेबी डॉल जैसे सुपरहिट गानो को आवाज देने वाली सिंगर कनिका खूबसूरती के लिए भी फेमस हैं। कनिका बॉलीवुड में अपने गानो के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी जीत चुकी हैं। नीली आंखों वाली ये गायिका अपने क्यूट चेहरे के अंदाज से किसी भी परफॉर्मेंस के दौरान आकर्षण का केंद्र बन जाती है।

Neha Kakkad6. नेहा कक्कड़: बॉलीवुड के कई गानों को अपनी आवाज देने वाली गायिका नेहा कक्कड़ महज 4 साल की उम्र से ही गाने गाना शुरू कर दिया था। धतिंग नाज, लंदन ठुमकदा जैसे सुपरहिट गानो को आवाज देने वाली नेहा कई एल्बम सॉन्ग्स भी लॉंच कर चुकी हैं।

Neha Bhasin5. नेहा भसीन: नेहा को फिल्म फैशन के टाइटल सॉन्ग से फेम मिली। इसके अलावा नेहा को फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन का गाना ‘धुनकी धुनकी’ ने चर्चित बना दिया। मॉडल, सिंगर, सॉन्ग राइटर नेहा भसीन अपनी अदाओं से कई लोगों को दीवाना बना चुकी हैं।

neeti mohan4. नीति मोहन: फिल्म जब तक है जान के गाने ‘जिया रे’ से पहचान बनाने वाली नीति अपनी खूबसूरती की वजह से एक बार छोटे रोल में फिल्म में भी आ चुकी हैं। फिल्म सोचा न था में उन्हें सपोर्टिग कलाकार का रोल मिला था।

Shweta Pandit3. श्वेता पंडित: काफी संघर्षों के बाद श्वेता पंडित को पहला ब्रेक आदित्य चोपड़ा की फिल्म (2000) मोहब्बतें से मिली। ”अपलम-चपलम” गाने से उन्हें पहचान मिली।

Shammali Kholgade2. शालमली खोलगडे: शालमलि ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म इशकजादे के गाने ‘परेशां-परेशां’ से की थी। इस गाने ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। बलम पिचकारी जैसे सुपरहिट गाने को आवाज देने वाली शालमिली आज के बेहतरीन सिंगर्स में से एक है।

Monali Thakur1. मोनाली ठाकुर: एक ट्रेंड सिंगर होने के साथ साथ मोनाली अच्छी डांसर भी हैं। मोनाली ने इंडियन अाइडल में पार्टिसिपेट करने के बाद कई सालों तक स्ट्रगल किया। 2008 में उन्हें फिल्म रेस से पहला ब्रेक मिला। ‘जरा जरा टच मी टच मी’ गाने से उन्हें फेम मिली।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।