अपने बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर छाई हॉट टीवी एक्ट्रेस 'निया शर्मा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर छाई हॉट टीवी एक्ट्रेस ‘निया शर्मा’

NULL

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा एक बार सुर्ख़ियों में है क्योंकि हाल ही में उन्होंने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है उससे ठण्ड में भी माहौल हॉट हो गया है। आपको बता दें निया शर्मा को एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में तीसरा स्थान मिल चुका है और ऐसा क्यों है उनकी तस्वीरें देखकर आप खुद समझ जायेंगे !

https://www.instagram.com/p/BeJwF6wFWgN/?taken-by=niasharma90

अभिनेत्री निया शर्मा सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं। निया शर्मा जीटीवी के शो ‘जमाई राजा’ से मशहूर हुईं थीं। इस शो के बाद निया की टीवी जगत में काफी चर्चा हुई थी।

https://www.instagram.com/p/BeJOzibl7oz/?taken-by=niasharma90

हाल ही में निया शर्मा ने एक फोटो शूट करवाया, फोटो शूट के कारण निया फिर से चर्चा में आ गईं हैं। निया ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसके बाद लोगों ने उनको पूरे कपड़े पहनने की सलाह दे डाली।

https://www.instagram.com/p/BdXMIDVlEOF/?taken-by=niasharma90

निया के फोटो शूट की तस्वीरों को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। ब्लैक कलर की ड्रेस और डार्क कलर की लिपस्टिक में निया का कातिलाना अंदाज़ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

https://www.instagram.com/p/Ba2Jq87FUT2/?taken-by=niasharma90

इंस्टाग्राम पर भी निया के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। वैसे कुछ लोगों ने इन्हे वहां ट्रोल करने की भी कोशिश की और पूरे कपडे पहनने की सलाह पर निया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

https://www.instagram.com/p/BYGwDapFbiv/?taken-by=niasharma90

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”डिवा जिसके साथ मैं अक्सर घूमती-फिरती हूं। उसने मेरी बिना बोले ही तस्वीर खींच दी, इसलिए अब से वह मेरी बेस्टी है।”

https://www.instagram.com/p/BUcS4EOFySp/?taken-by=niasharma90

यह पहला मौका नहीं है जब निया शर्मा अपने बोल्ड फोटोशूट के कारण सुर्खियों में आईं हो, इसके पहले भी बिकनी फोटोशूट के कारण चर्चा में आ चुकी हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।