बिग बॉस का ये कपल शादी से पहले ही मना रहा है हनीमून, हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस का ये कपल शादी से पहले ही मना रहा है हनीमून, हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल !

NULL

बिग बॉस तो हर साल आता है पर इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट जरूर सुर्खियां बटोरते है साथ ही जो प्रतियोगी चर्चाओं में नहीं आ पाता वो ऐसे हथकंडे जरूर इस शो में सीखता है जिससे शो के बाद भी वो लाइम लाइट में बना रहे। आज हम बिग बॉस के ऐसे ही क्स कंटेस्टेंट के बारे में बता रहे है जो इन दिनों खूब चर्चाओं में है।

mahek chahalहम बात कर रहे हैं। बिग बॅास के एक्स कंटेस्टेंट अश्मित पटेल और महक चहल की। इस कपल ने बीते दिनों दिनों सगाई की थी और शादी की भी प्लानिंग है। पर हैरानी की बात ये है की ये कपल शादी से पहले ही हनीमून पर निकल गया है।

mahek chahal and ashmit patelसाथ ही सोशल मीडिया पर इनकी जो हॉट तस्वीरें वायरल हो रही है उससे इतना अंदाजा तो लगाया जा सकता है की ये कपल शादी से पहले ही हनीमून को खूब इंजॉय कर रहा है।

mahek chahal and ashmit patelदोनों ने ये जानकारी भी दी की इस वेकेशन के बाद शादी के फंक्शन के लिए लंदन जायेंगे। जहां पर इन दोनों की शादी होगी।

https://www.instagram.com/p/Bax5awCnJk2/?taken-by=maheckchahal

आपको बता दें दोनों एक दूसरे को 2 साल से डेट कर रहे हैं। महक और अश्मित ने अगस्त 2017 में सगाई कर ली थी।

mahek chahal and ashmit patelदोनों ने एक साथ रियलिटी शो पावर कपल में भी हिस्सा लिया है। पहली बार.. टीवी शो पावर कपल ने ही दो साल पहले इनके रिश्ते को लाइमलाइट में लाया था।दोनों ही बिग बॅास में दिखाई दिए थे।

mahek chahal and ashmit patelअश्मित पटेल ने बिग बॅास 4 तो महक बिग बॅास 5 का हिस्सा बनी थी। सलमान के साथ महक सलमान खान की फिल्म वाटेंड में अहम भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BeVAFPSHoyl/?taken-by=maheckchahal

जहाँ तक बॉलीवुड करियर की बात की जाए तो दोनों सेलिब्रिटी तो है पर फिल्म इंडस्ट्री में खासा कमाल नहीं दिखा पाए।

mahek chahal and ashmit patelहाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म निर्दोष में अश्मित पटेल और महक चहल नजर आये थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में कोई ख़ासा कारनामा नहीं कर पायी। इस फिल्म में मंजरी फड़नीस और अरबाज़ खान भी मुख्य भूमिका में थे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।