इस मिस्ट्री बॉय के साथ वायरल हुई जैकलीन फर्नांडिस की हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस बोले - क्या यही है लवर ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस मिस्ट्री बॉय के साथ वायरल हुई जैकलीन फर्नांडिस की हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस बोले – क्या यही है लवर ?

हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की कुछ हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटीज में से एक है और आये दिन किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की कुछ हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वो एक मिस्ट्री बॉय के साथ नजर आ रही है। 
1572437841 67555786 152332755958137 8350176017981547822 n
इन  तस्वीरों के वायरल होते ही जैकलीन के फैंस के साथ साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी यही सवाल कर रहे है कि आखिर ये लड़का है कौन ? बता दें तस्वीरों में जैकलीन में इस मिस्ट्री बॉय के बेहद करीब नजर आ रहे और बीच पर जमकर मस्ती करती दिख रही है। 
1572437852 67507957 702412543608627 3103919039849004011 n
आपको बता दें जैकलीन के साथ वायरल हो रहे मिस्ट्री बॉय उनके बॉयफ्रेंड लवर नहीं है बल्कि ये बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट है। इस मिस्ट्री बॉय का नाम शान मुत्तथिल है और ये जैकलीन के बेहद करीबी दोस्त है। 
1572437860 66716618 364710020871785 2814376121058416218 n
शान मुत्तथिल और जैकलीन करीब 10 सालों से दोस्त है और उन्होंने बीते साल 14 अगस्त को जैकलीन के बर्थ डे पर एक लग्जरी कार भी गिफ्ट की थी। शान ने सोशल मीडिया पर खुद ये तस्वीर शेयर कर जैकलीन को जन्मदिन पकी शुभकामनाएं दी थी।  

शान मुत्तथिल का जन्म 11 अप्रैल, 1983 को जर्मनी में हुआ था और वो मूल रूप से केरल के कोट्टायम के कुरूप्पमथारा के रहने वाले हैं। बेंगलुरु के टी. जॉन कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद शान दिल्ली आ गए और पर्ल एकेडमी से स्टाइलिंग कोर्स किया
1572437932 64946511 505164040025958 9036938949674614346 n
दिल्ली की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट पिल्लई सिस्टर के साथ काम करने के बाद शान ने मॉडल्स इंद्राणी दास गुप्ता और सोनालिका सहाय के साथ भी काफी काम किया। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने उन्हें बॉलीवुड में एप्रोच किया और ये साली जिंदगी’ फिल्म में एक गाने के लिए अपना लुक तैयार करवाया। इसके बाद शान ने जैकलीन फर्नांडीज और लिजा हेडन के लिए लुक तैयार किये। 
1572437941 71070224 765531243898885 3601373905539421264 n
धीरे धीरे शान बॉलीवुड में सेटल हो गए और अब तक उन्होंने हाउसफुल 2, इन्कार , देसी बॉयज,स्टूडेंट ऑफ द ईयर, रेस 2 और रेस 3, कृष 2 और पद्मावत में  मेहरूनिस्सा के मेकअप आर्टिस्ट का काम किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।