बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटीज में से एक है और आये दिन किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की कुछ हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वो एक मिस्ट्री बॉय के साथ नजर आ रही है।
इन तस्वीरों के वायरल होते ही जैकलीन के फैंस के साथ साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी यही सवाल कर रहे है कि आखिर ये लड़का है कौन ? बता दें तस्वीरों में जैकलीन में इस मिस्ट्री बॉय के बेहद करीब नजर आ रहे और बीच पर जमकर मस्ती करती दिख रही है।
आपको बता दें जैकलीन के साथ वायरल हो रहे मिस्ट्री बॉय उनके बॉयफ्रेंड लवर नहीं है बल्कि ये बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट है। इस मिस्ट्री बॉय का नाम शान मुत्तथिल है और ये जैकलीन के बेहद करीबी दोस्त है।
शान मुत्तथिल और जैकलीन करीब 10 सालों से दोस्त है और उन्होंने बीते साल 14 अगस्त को जैकलीन के बर्थ डे पर एक लग्जरी कार भी गिफ्ट की थी। शान ने सोशल मीडिया पर खुद ये तस्वीर शेयर कर जैकलीन को जन्मदिन पकी शुभकामनाएं दी थी।
शान मुत्तथिल का जन्म 11 अप्रैल, 1983 को जर्मनी में हुआ था और वो मूल रूप से केरल के कोट्टायम के कुरूप्पमथारा के रहने वाले हैं। बेंगलुरु के टी. जॉन कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद शान दिल्ली आ गए और पर्ल एकेडमी से स्टाइलिंग कोर्स किया
दिल्ली की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट पिल्लई सिस्टर के साथ काम करने के बाद शान ने मॉडल्स इंद्राणी दास गुप्ता और सोनालिका सहाय के साथ भी काफी काम किया। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने उन्हें बॉलीवुड में एप्रोच किया और ये साली जिंदगी’ फिल्म में एक गाने के लिए अपना लुक तैयार करवाया। इसके बाद शान ने जैकलीन फर्नांडीज और लिजा हेडन के लिए लुक तैयार किये।
धीरे धीरे शान बॉलीवुड में सेटल हो गए और अब तक उन्होंने हाउसफुल 2, इन्कार , देसी बॉयज,स्टूडेंट ऑफ द ईयर, रेस 2 और रेस 3, कृष 2 और पद्मावत में मेहरूनिस्सा के मेकअप आर्टिस्ट का काम किया है।