बिग बॉस की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा की हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रही हैं धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा की हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रही हैं धूम

NULL

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 11 खत्म हो चुका है। 19 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़कर शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम किया है। इस बार के सीजन में कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स थे जो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे।

shilpa shinde

आज हम आपको बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। हम बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला की बात कर रहे हैं।

Benafsha

बेनाफ्शा सूनावाला शो में अपने बोल्ड कपड़ों और बिग बॉस 11 के ही केटेस्टेंट प्रियांक शर्मा के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में आई थी।

Benafsha

वैैसे देखा जाए तो प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला के बीच में शो के दौरान काफी नजदिकियां आ गई थीं। खबरें यही आ रहीं थीं कि जो एक बीच में दोस्ती से बढ़ कर कुछ है।

Benafsha

लोगों यहां तक बोल दिया था कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं औैर शायद प्यार भी हो गया है। लेकिन अफसोस शो के खत्म होने के बाद दोनों के बीच का प्यार भी खत्म हो गया है।

Benafsha

आज हम आपको बेनाफ्शा सूनावाला के बारे में बताने जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि बेनाफ्शा आजकल थाईंलैंड पर छुट्टियां बिता रहीं हैं। बेनाफ्शा की कुछ हॉट और सैक्सी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

Benafsha

बेन ने अपनी बिकिनी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए शेयर की हैं। बेनाफ्शा सूनावाला ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर गोल्डन बिकिनी में कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Benafsha

बेन की यह तस्वीरें शेयर करने के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। बता दें कि बिग बॉस के घर में बेन को सबसे ज्यादा आलसी का खिताब मिला हुआ था। बेन के कपड़े घर में इधर-उधर पड़े रहते थे।

Benafsha

बिग बॉस के घर में बेन और प्रियांक के रिश्ते को लेकर भी कई तरह की बाते अक्सर चलती रहती थीं। यहां तक कि हिना ने बेन को इस बात के लिए भी डाटां था कि वह इतने देर रात तक क्यों रहती हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।