Horror Comedy On OTT: हॉरर कॉमेडी पसंद है तो देखें ओटीटी पर मौजूद ये फिल्‍में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Horror Comedy on OTT: हॉरर कॉमेडी पसंद है तो देखें ओटीटी पर मौजूद ये फिल्‍में

महाराष्‍ट्र की एक प्रचलित लोक कथा पर आधारित ‘मुंज्‍या’ का दर्शकों ने खूब पसंद किया, एक ऐसा लड़का जिसकी मृत्‍यु जनेउ संस्‍कार के दस दिन के अंदर हो जाती है

l96420241218165050

वो मुंजा बन जाता है, फिर वो अभय के पीछे लग जाता है मुंज्‍या, अभय की प्रेमिका बेला को अपनी प्रेमिका समझता है और उससे शादी करना चाहता है, इस फिल्‍म को आप डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं।

eaaf6089a3ac57ba9c9a584fdbcc1de8 1728318823090 l medium

रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम की काकूडा की कहानी भी काफी मजेदार है, इस फिल्‍म में राठौडी नाम के गांव में हर घर में दो दरवाजे बनाए गए हैं

Kakudareview17207806484181720780673357

एक बड़ा और एक छोटा, छोटा दरवाजा बौने भूत के लिए जिसे काकूडा ने श्राप दिया था हर मंगलवार भूत इस गांव में आता है और अगर किसी घर का छोटा दरवाजा उसके लिए नहीं खुला मिलता

image 2024 07 03T172321.483

इस फिल्‍म में सोनाक्षी अपने पति की जान बचाने के लिए रितेश को गांव में लेकर आती हैं, इसके बाद भूत के साथ कॉमेडी शुरू हो जाती है। इस फिल्‍म को आप जी 5 पर देख सकते हैं

roohi review Janhvi Kapoor

राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरूण शर्मा की ये फिल्‍म देख आप इनकी कॉमेडी के फैन हो जाएंगे, इस फिल्‍म में रूही बन जाह्नवी डराती हैं तो राजकुमार राव और वरूण की कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी

20210311133944

भंवरा (राजकुमार राव) और कटन्‍नी (वरूण) रूही को जबरदस्‍ती शादी करवाने के लिए किडनैप करते हैं

roohi movie review 003

जिसके बाद उन्‍हें पता चलता है कि गांव की वो चुड़ैल जो दुल्‍हनों के शरीर पर कब्‍जा करती है रूही के उपर उसका साया है, इस मजेदार हॉरर कॉमेडी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं

580351 golmaal again1 1

अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमु, तब्‍बू, श्रेयस तलपड़े , परिणीति चोपड़ा और तुषार कपूर की गोलमाल की ये फ्रैंचाइजी आपको हंसाने के साथ डर का अहसास भी कराती है

20177image0956002695730golmaal again

फिल्‍म में परिणीति भूत के किरदार में हैं, जो इन दोस्‍तों के साथ मिलकर अपना बदला लेती हैं। इस फिल्‍म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं

रूहान बने कार्तिक आर्यन इस फिल्‍म में रीत की मौत की झूठी खबर के बाद उसकी मदद के लिए उनके साथ जाते हैं, वहां रीत की बंद पड़ी हवेली में रीत छुपकर रहती है

1653041576289ashwini kalsekar sanjay mishra rajpal yadav

उसके बाद रूहान परिस्थितिवश भूत भगाने वाला तांत्रिक बनकर उनके घर पर आई मुसीबत की मदद करते हैं

तब्‍बू इस फिल्‍म में सरप्राइज देती हैं, इस क्‍लासिक हॉरर कॉमेडी को आप नेटफ्लिक्‍स पर देख सकते हैं

स्‍त्री 2 देखकर झूम रहे फैंस अगर इसके पहले पार्ट को दोबारा देखना चाहें तो ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर इस फिल्‍म का मजा ले सकते हैं

stree 2 review shraddha kapoor rajkummar rao 1723692734817 1723692735009

चंदेरी में स्‍त्री के आतंक की इस कहानी को कॉमिक अंदाज में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने बखूबी पेश किया है, स्‍त्री को डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं

ezgif 4 298b3d42bca8 compressed 1

सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की इस हॉरर कॉमेडी फिल्‍म को आप डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं

1577741 i e35c67b4ecf5

इस फिल्‍म में यामी गौतम और जैकलीन एक टी स्‍टेट की मालिक हैं, वहां भूत की अफवाह को सुन वे इन दोनों भाइयों को लाती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।