नरगिस फाखरी के साथ हाल ही मे एक भयानक हादसा हो गया। ये हादसा इतना खौफनाक था कि इसे देख कोई भी कांप जायेगा। हैरानी की बात तो ये है कि इस एक्सीडेंट का वीडियो भी कैमरा मे कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख एक्ट्रेस के फैंस टेंशन मे आ गए। नरगिस साइकल चलाते वक्त इतनी बुरी तरह से गिरी कि उन्हें देख सब घबरा गए है।
उन्होंने अपने इस एक्सीडेंट का वीडियो भी खुद ही शेयर किया है। आपको बता दे भले ही एक्सीडेंट खतरनाक था लेकिन डरने वाली कोई बात नहीं है। एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक है, उन्हें कोई ज़्यादा चोट नहीं आई है। दरअसल, नरगिस फाखरी यूके में एक दोस्त के साथ सुहावने मौसम में साइकल चला रही थीं। उन्होंने पीछे मुड़कर कैमरे की ओर देखा और उनका बैलेंस बिगड़ गया। वह बुरी तरह से गिर पड़ीं। यह सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
उन्होंने अपने इस वीडियो के साथ तस्वीर भी शेयर की है, जिसमे वह बैठकर हंसती नजर आ रही हैं और उनकी साइकल गिरी पड़ी है। वह पास में बैठी हंसती दिख रही हैं। हालांकि बाद में उन्होंने एक और वीडियो बनाया है जिसमें वह साइकल चलती और कैमरे की ओर स्माइल करती नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने फैंस को मोटिवेशनल मैसेज भी दिया है।
नरगिस ने कैप्शन लिखा है, ‘जब आप गिरें तो स्माइल और स्टाइल के साथ। लेकिन याद रखें खुद को संभालें और आगे बढ़ते रहें।’ हैशटैग में लिखा है रुकें नहीं, कभी हार न मानें। नरगिस के वीडियो पर कई कमेंट्स हैं जिनमें लोगों ने उनकी चिंता की है। सब उनसे यही पूछ रहे है कि क्या वो ठीक है ?
बता दे, नरगिस हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल मे गई थीं। उन्होंने बताया था कि भले ही वह कितनी बार रैम्प वॉक कर चुकी हैं लेकिन कान रेड कार्पेट पर जाते वक्त उन्हें डर लग रहा था। हालांकि जैसे वह वहां पहुंचीं उनमें कॉन्फिडेंस आ गया था।