साइकिल चलाते हुए नरगिस फाखरी के साथ हुआ भयंकर हादसा, मुँह के बल गिरी एक्ट्रेस, हाल देख लोग चिंता मे! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साइकिल चलाते हुए नरगिस फाखरी के साथ हुआ भयंकर हादसा, मुँह के बल गिरी एक्ट्रेस, हाल देख लोग चिंता मे!

नरगिस फाखरी के साथ हाल ही मे एक भयानक हादसा हो गया। ये हादसा इतना खौफनाक था कि

नरगिस फाखरी के साथ हाल ही मे एक भयानक हादसा हो गया। ये हादसा इतना खौफनाक था कि इसे देख कोई भी कांप जायेगा। हैरानी की बात तो ये है कि इस एक्सीडेंट का वीडियो भी कैमरा मे कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख एक्ट्रेस के फैंस टेंशन मे आ गए। नरगिस साइकल चलाते वक्त इतनी बुरी तरह से गिरी कि उन्हें देख सब घबरा गए है।  
1653633142 20nargis fakhri1
उन्होंने अपने इस एक्सीडेंट का वीडियो भी खुद ही शेयर किया है। आपको बता दे भले ही एक्सीडेंट खतरनाक था लेकिन डरने वाली कोई बात नहीं है। एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक है, उन्हें कोई ज़्यादा चोट नहीं आई है। दरअसल, नरगिस फाखरी यूके में एक दोस्त के साथ सुहावने मौसम में साइकल चला रही थीं। उन्होंने पीछे मुड़कर कैमरे की ओर देखा और उनका बैलेंस बिगड़ गया। वह बुरी तरह से गिर पड़ीं। यह सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। 
1653633157 nationalherald 2020 07 060a4ae8 4048 4f58 989e 4b226e5b1749 nargis fakhri
उन्होंने अपने इस वीडियो के साथ तस्वीर भी शेयर की है, जिसमे वह बैठकर हंसती नजर आ रही हैं और उनकी साइकल गिरी पड़ी है। वह पास में बैठी हंसती दिख रही हैं। हालांकि बाद में उन्होंने एक और वीडियो बनाया है जिसमें वह साइकल चलती और कैमरे की ओर स्माइल करती नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने फैंस को मोटिवेशनल मैसेज भी दिया है। 

नरगिस ने कैप्शन लिखा है, ‘जब आप गिरें तो स्माइल और स्टाइल के साथ। लेकिन याद रखें खुद को संभालें और आगे बढ़ते रहें।’ हैशटैग में लिखा है रुकें नहीं, कभी हार न मानें। नरगिस के वीडियो पर कई कमेंट्स हैं जिनमें लोगों ने उनकी चिंता की है। सब उनसे यही पूछ रहे है कि क्या वो ठीक है ?

1653633130 nargis mohammed a. fakhri
बता दे, नरगिस हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल मे गई थीं। उन्होंने बताया था कि भले ही वह कितनी बार रैम्प वॉक कर चुकी हैं लेकिन कान रेड कार्पेट पर जाते वक्त उन्हें डर लग रहा था। हालांकि जैसे वह वहां पहुंचीं उनमें कॉन्फिडेंस आ गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।