यो यो हनी सिंह इस वक़्त सोशल मीडिया पर छाए हुए है। हर तरफ उन्ही के चर्चे हो रहे है और ये सब उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद दिखाई दिया। इस पोस्ट ने रैपर की लव लाइफ की तरफ एक बड़ा इशारा दिया है जिसके बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है। सबको ऐसा लग रहा है कि तलाक के बाद अब हनी सिंह की ज़िन्दगी में एक नई लड़की की एंट्री हो चुकी है।
आपको बता दे, ये सब खबरे फैलने के पीछे हनी सिंह का वो पोस्ट है जिसमे वो एक लड़की का हाथ थामे हुए दिखाई दे रहे है। उनके हाथ में एक लड़की का हाथ है। हालांकि इस तस्वीर में किसी का चेहरा नज़र नहीं आ रहा। लेकिन जितना दिखाई दे रहा है उतना काफी है ये जानने के लिए कि हनी सिंह की ज़िन्दगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है और उनकी लव लाइफ फिर से शुरू हो गयी है।
आपको बता दे, कुछ दिनों पहले ही हनी सिंह का तलाक हुआ है और अब फैंस जानना चाहते है कि वो किसके इश्क में कैद हो गए है। ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स उनके पोस्ट पर रिप्लाई कर सिंगर से जानने की कोशिश कर रहे है कि ये लड़की कोण है। किसी ने कमेंट कर पूछा- ‘नई भाभी आ गयी क्या?’ तो एक यूज़र ने पूछा, ‘परंतु ये हाथ किस कन्या का है?
एक सोशल मीडिया यूज़र ने तो ये भी पता लगा लिया कि आखिर ये लड़की है कौन? दरअसल, कुछ लोगो का कहना है कि ये मॉडल और एक्ट्रेस टीना थडानी हैं। आपको बता दे, ये दावा इसीलिए किया जा रहा है क्योकि इसके सबूत भी मिल गए ही।
दरअसल, हनी सिंह ने जो तस्वीर शेयर की है उसमे लड़की के हाथ में जो ब्रेसलेट है, वो टीना के ब्रेसलेट की तरह दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि हनी और टीना काफी समय से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फोटोज पर कमेंट और लाइक कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इन अफवाहों पर हनी सिंह और टीना ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।