Tina Thadani के पीछे महीनों तक Honey Singh ने काटे चक्कर, ऐसे शुरु हुई Rapper की नई लव स्टोरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tina Thadani के पीछे महीनों तक Honey Singh ने काटे चक्कर, ऐसे शुरु हुई Rapper की नई लव स्टोरी

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने गानों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। तलाक के बाद सिंगर की लाइफ में एक बार फिर से प्यार से एंट्री हो गई है। हनी अपनी एक्स वाइफ शालिनी तलवार से तलाक लेने के बाद मॉडल टीना थडानी को डेट कर रहे हैं। हनी सिंह और टीना थडानी ने साथ में ‘पेरिस का ट्रिप’ सॉन्ग किया था। इसी बीच हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी को लेकर खुलकर बात की। 
दरअसल, हाल ही में यो यो हनी सिंह ने एक इंवेट के दौरान मॉडल टीना थडानी को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया था। इस इवेंट के दौरान हनी ने टीना के बारे में सबको बताते हुए कहा था कि “मेरी गर्लफ्रेंड बैठी है टीना. इसने मुझे ये नाम दिया है. इसने मुझे हनी 3.0 नाम दिया है।” उस इंवेट में दोनों ने हाथों में हाथ लिए एंट्री ली थी जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हुआ था।  वहीं अब हाल ही में सिंगर ने अपनी और टीना की लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की। 
1672122653 320744645 898819854816086 5556447419046030906 n
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बताया कि उनकी टीना थडानी से पहली मुलाकात कब हुई थी। सिंगर ने बताया कि वो इसी साल मार्च में मॉडल टीना थडानी से मिले थे और पर टीना थडानी को अपनी लाइफ में लाने के लिए महीनों तक उनका पीछा करना पड़ा था। इसी के साथ उन्होंने कहा जब उन्होंने टीना थडानी को देखा तो उन्हें फील हुआ कि वो उनकी हैं। 
1672122664 wefwc
इस पर सिंगर ने कहा, “जब मुझे लगता है कि कुछ मेरा है, तो बस इसके लिए जाता हूं।” वहीं उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं उसकी वजह से बहुत खुश हूं। उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मुझे प्रेरणा दी और मुझे तीसरा जन्म दिया। यह मेरा तीसरा पुनर्जन्म है और यह उसके और मेरे कारण हो रहा है। मां-बाप का आशीर्वाद।’ बता दें कि सिंगर ने इसी साल अपने नए एल्बम 3.0 की घोषणा की थी।
1672122449 311663947 840207703777558 3428788808396391984 n
गौर करने वाली बात ये है कि हनी सिंह ने सिंतबर 2021 में अपनी एक्स वाइफ शालिनी तलवार को तलाक दिया है। शालिनी ने तलाक लेने के 3 महीने बाद सिंगर ने टीना के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक किया है। टीना और हनी सिंह की डेटिंग की खबरें तो तब से उड़ने लगी थी जब सिंगर ने इंस्टाग्राम पर हाथों में हाथ लिए तस्वीर साझा की थी। तभी से दोनों की अफेयर की चर्चा फिल्मी गलियारों से आने लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।