फेमस रैपर, कम्पोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर यो यो हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हनी सिंह के गाने देश-विदेश में काफी पॉपुलर हैं। आज भी हनी सिंह को लेकर लोगों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हालांकि इस बार वो अपने किसी नए गाने की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा का विषय बन गए है। सबके पसंदीदा रैपर की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है।
एक्स वाइफ शालिनी तलवार से तलाक लेने के बाद से ही हनी का नाम मॉडल टीना थडानी के साथ जोड़ा जा रहा था। लेकिन उस समय कंफर्म नहीं था। मगर अब ये बात साफ हो गई है कि टीना और हनी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में टीना और हनी सिंह को एक दूसरे का हाथ थामे हुए स्पॉट किया गया है।
दरअसल, हाल ही में हनी सिंह दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे थे जहां वो मॉडल टीना थडानी और रैपर दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए। इवेंट में एंट्री करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ब्लैक कलर के मैचिंग आउटफिट में हनी अपनी लेडी लव टीना का हाथ पकड़े दिख रहे हैं।
इस दौरान हनी एक ब्लैक कलर के टक्सीडो और व्हाइट कलर की शर्ट में डैपर लग रहे थे, वहीं टीना ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस में अपना स्टाइल फ्लॉन्ट किया था। एक दूसरे का हाथ थामे चलते हुए ये जोड़ी साथ में काफी अच्छी लग रही हैं। हनी को टीना का हाथ थामे सरेआम यू चलते हुए देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये बॉलीवुड वालों को काम नहीं है क्या। शादी करो। तलाक ले लो और फिर से नई गर्लफ्रेंड बना लो। दूसरे यूजर ने कहा- तभी तो तलाक हुआ, इंट्रोड्यूस जो करवाना था इसे। एक ने तो ये तक कह दिया- इसको भी अब्यूज करेगा फिर? इसी तरह बाकि यूजर्स ने भी हनी सिंह को टीना के साथ ऐसे ही रिएक्शन दिए हैं।
बता दें कि हनी सिंह ने साल 2011 में अपनी बचपन की दोस्त शालिनी सिंह से की थी। दोनों 17 साल से एक दूसरे जानते थे जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया था। हालांकि, चीजें खराब हो गईं और जब शालिनी ने सिंगर और उनके पूरे परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया, फिर दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।