बिग बॉस 11 : ढिंचैक पूजा को हुआ प्यार घर में बना 'लव' ट्रायंगल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11 : ढिंचैक पूजा को हुआ प्यार घर में बना ‘लव’ ट्रायंगल

NULL

बिग बॉस सीजन 11 आजकल बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है। जब से बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा की एंट्री हुई है तब से ही पूरे घर का माहौैल ही बदल गया है। ढिंचैक पूजा के आने से घर में भी बहुत कुछ नया आ गया है। बिग बॉॅस के घर में ढिंचैक पूजा अपनी एक नर्ई पहचान और जगह बना रही है।

Dhinkach pooja

आजकल के एपिसोड में यह दिखाया जा रहा है कि ढिंचैक पूजा को प्यार हो गया है। बिग बॉस के घर में बंदिगी और पुनीश तो एक-दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए हैं। पूजा के दिल में भी प्यार की घंटी बज चुकी है।

Big Boss 11

बिग बॉस के सोमवार के एपिसोड में पूजा ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें भी प्यार हो गया है। शिल्पा और हिना ने पूजा को बताया है कि लव उन्हें पसंद करता है। जब से पूजा को पता चला है कि लव उन्हें पसंद करते हैं और अब वह भी बोल रहीं है कि वह भी लव को पसंद करती हैं और लव से उन्हें प्यार हो गया है।

Dhinkach pooja

पूजा ने बस इतना ही बोला और जब प्रियांक को इस बात का पता चला तो उसने पूरे घर में सबको यह बात बता दी। बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा के सबसे खास दोस्त आकाश और अर्शी हैं।

Big Boss 11

ढिंचैक पूजा बिग बॉस के इस सीजन में वाइल्ड कार्ड के जरिए आईं है। ढिंचैक पूजा के बिग बॉस में आने पर लोगों को बहुत हैरानी हुई है। जैसे ही पूजा घर में आई थी हिना खान ने बहुत अजीब तरीके से रिएक्ट किया है। लोगों ने ट्विटर पर बहुत ट्रोल किया था। ढिंचैक पूजा जब घर में आर्ई थी तो सलमान खान भी बहुत शॉक्ड हो गए थे। सलमान खान ने पूजा का बहुत मजाक भी उड़ाया है।

Dhinkach pooja

लव और पूजा चाहे एक-दूसरे को पसंद करते हों लेकिन आकाश डडलानी ने भी पूजा के लिए अपना प्यार जाहिर कर दिया है। ढिंचैक पूजा के आने से शो में काफी दिलचस्पी भी हो गई है। बिग बॉस के शो में दो सिंगर है। पूजा और आकाश दोनों ही काफी अच्छे सिंगर है। पूजा और आकाश के बीच केमिस्ट्री देखने को मिली है।

Big Boss 11

जब पूजा बिग बॉस के घर में आई थी तभी बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था और पूजा ने वो टास्क छोड़ दिया था। पूजा घर के अंदर आईं तो वह शिल्पा शिंदे को देख कर रो पड़ी थी। पूजा जब शिल्पा से बात कर रही थी तो इमोशनल हो गईं और रो पड़ी।

Dhinkach pooja

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।