इंडिया के इस शहर में शो करने आ रहे है हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर, सिंगर के वर्ल्ड टूर का जल्द हो रहा है आगाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडिया के इस शहर में शो करने आ रहे है हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर, सिंगर के वर्ल्ड टूर का जल्द हो रहा है आगाज

जस्टिन बीबर यंग ऑडियंस के बीच इतने पॉपुलर है कि उनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते

मशहूर हॉलीवुड
सिंगर जस्टिन बीबर की भारत में जबरजस्त फैन फॉलोइंग है । उनके गानों को विदेशों में
ही नहीं, बल्कि इस देश में भी काफी पसंद किया जाता है । जस्टिन बीबर यंग ऑडियंस के
बीच इतने पॉपुलर है कि उनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते है, तो अब लोगों के
लिए खुशखबरी है क्योंकि जल्द ही जस्टिन बीबर अपने एक शो के लिए इंडिया आने वाले
है। जस्टिन के इंडिया आने की खबर ने लोगों को क्रेजी कर दिया है ।

1658306059 280326464 421223439841392 8851725344762075051 n

कई दिनों पहले से
जस्टिन बीबर के वर्ल्ड टूर की चर्चा हो रही थी, लेकिन बाद में यह वर्ल्ड टूर कैंसिल
हो गया । दरअसल, जस्टिन बीबर को रामसे हंट सिंड्रोम होने की वजह से उनके वर्ल्ड
टूर को कैंसिल कर दिया गया था। जस्टिन बीबर अब पहले से बेहतर है और जल्द
ही उनका वर्ल्ड टूर भी शुरू होने वाला है। उनके इस वर्ल्ड टूर की लिस्ट में भारत
का भी नाम शामिल है।

1658306078 284407840 719486315963309 8893721416968060277 n

 भारतीय दर्शकों में
जस्टिन बीबर के कई दिवाने है। उनके गाने लोगों को जितने पसंद है, उतना ही उनकी
पर्सनैलिटी लोगों को आकृर्षित करती है । जस्टिन बीबर का
काफी समय से टल रहा वर्ल्ड टूर  दोबारा
से शुरू होने जा रहा है।
31 जुलाई को जस्टिन बीबर सबसे पहले इटली के लुक्का समर फेस्टिवलसे अपने वर्ल्ड टूर की शुरुआत करेंगे। इसके बाद इंडिया में 18 अक्टूबर को जस्टिन बीबर नई दिल्ली में परफॉर्म
करने आ रहे है । जस्टिन बीबर का शो जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। माना जा रहा है कि जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट की टिकट
4000 रुपए से शुरु होने वाली है।

1658306096 280948845 1406807163167415 2290003870825543432 n

इटली से शुरू
होकर जस्टिन बीबर अपने वर्ल्ड टूर में कई और देशों में भी जाकर दर्शकों को एंटरटेन
करने के लिए तैयार है । भारत और इटली के अलावा, जस्टिन बीबर दक्षिण अमेरिका
,
दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी जाकर शो करने वाले है । जस्टिन
बीबर अपना वर्ल्ड टूर
2023 में खत्म करेंगे।
जबसे इंडिया में लोगों को जस्टिन बीबर के
आने की खबर पता चली है , तबसे लोगों में उनको सामने से देखने और उनके गानों को
एंजॉय करने का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

1658306110 images

जस्टिन बीबर को
पहले ही अपने इस वर्ल्ड टूर पर निकलना था, लेकिन उनकी बीमारी की वजह से उनका यह वर्ल्ड
टूर टल गया । जस्टिन ने एक वीडियो जारी करके अपनी इस बीमारी के बारे में
लोगों को जानकारी दी थी । जस्टिन को रामसे हंट सिंड्रोम हो गया था । इस बीमारी में
उनके चेहरे का एक हिस्सा पैरालाइज हो गया था। इस वीडियो को देखकर जस्टिन के कई
फैंस को काफी निराशा हुई और लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे । अब जस्टिन
के पहले से बेहतर होने के बाद जस्टिन बीबर के इंडिया आने का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे है ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।