रणवीर सिंह से उनके पापा को इस फैसले पर आने लगी शर्म, बेटे से नाराज़ पापा ने कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह से उनके पापा को इस फैसले पर आने लगी शर्म, बेटे से नाराज़ पापा ने कही ये बात

वैसें तो आज रणवीर एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं कि उनके पेरेंट्स को एक्टर पर जरूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘रामलीला’, ‘पद्मावत’, ’83’ और ‘सिम्बा’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर रणवीर सिंह अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते है। एक्टर अपने करियर में किसी भी तरह का रिस्क लेने से नहीं घबराते बल्कि वो ऐसी चीजें भी ट्राई करते हैं, जिसे करना किसी और हीरो के बस की बात नहीं होती है। बता दें वैसें तो आज रणवीर एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं कि उनके पेरेंट्स को एक्टर पर जरूर नाज़ होगा लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रणवीर के पिता उनसे नाराज़ हो गए थे और उसके पीछे की वजह रणवीर का एक फैसला था।
1654667103 279881206 2161951600645472 549135065527177955 n
आपको बता दें, रणवीर सिंह को बॉलीवुड के लीडिंग एक्टर्स में से एक गिना जाता है। उन्होंने हमेशा मुश्किल से मुश्किल रोल को भी बेहद ही आसानी से निभाया है। यही वजह है कि बीतते समय के साथ रणवीर एक बड़े स्टार के रूप में उभरे हैं। रणवीर के हर कदम पर उनका परिवार हमेशा साथ खड़ा रहा है लेकिन एक मौका ऐसा भी आया था जब रणवीर के पिता एक्टर का एक विज्ञापन देखकर भड़क गए थे।
1654667147 ranveer singh 2 e1625144965151
रणवीर सिंह ने कईं बार इस बात को माना है कि उनका अपने पिता से काफी अच्छा रिश्ता रहा है। वो कईं बार कह चुके हैं कि उनके पिता ने उनके अच्छे और बुरे समय दोनों में उनका साथ नहीं छोड़ा। हालांकि, एक समय जब ऐसा आया था कि रणवीर सिंह से उनके पिता नाराज़ हुए थे तो रणवीर ने बताया था कि एक बार उनके पिता ने उनसे कहा था कि विज्ञापन की शूटिंग कर कईं बड़े स्टार्स अच्छा खासा पैसा कमाते हैं, तुम भी ऐसा क्यों नहीं करते। तो इस पर रणवीर सिंह ने अपने पिता से कहा था कि सही वक्त आने पर वो भी ऐसा करेंगे।
1654667180 280374937 574030840594157 8755721836508594875 n
जिसके बाद उन्होंने अपने पिता को कॉन्डम कंपनी के विज्ञापन के लिए आए ऑफर में बारे में बताया तो वो कुछ खास खुश नहीं हुए थे। उन्होंने उस वक्त रणवीर से बस इतना ही कहा था कि उम्मीद है कि तुम जानते हो कि तुम क्या कर रहे हो।
1654667211 ranveer singh stylish family main
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में नज़र आए थे, जो कि एक फ्लॉप साबित हुई। तो वहीं रणवीर के आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आएंगे। इसके अलावा रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सर्कस’ में भी दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।